आगरा। उत्तर प्रदेश में राजनीतिक दृष्टि से बड़ा घटनाक्रम होने जा रहा है। एक अप्रत्याशित बड़े उलटफेर की पटकथा लिखी जा चुकी है। इस पूरे बड़े घटना केंद्र के वाहक बनने जा रहे हैं भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर उर्फ रावण। चंद्रशेखर जल्द पॉलिटिकल पार्टी की घोषणा करेंगे। इससे पहले ही बसपा से निकाले गए या बसपा में मायावती की कार्यशैली से नाखुश कई बड़े नेता चंद्रशेखर के संपर्क में आ गए हैं। चंद्रशेखर ने आज लखनऊ के वीवीआईपी गेस्ट हाउस में इन नेताओं से मुलाकात भी की। ऐसे नेताओं में आगरा से प्रमुख नाम है, बसपा के पूर्व कद्दावर नेता रहे सुनील कुमार चित्तौड़ का।
चित्तौड़ होंगे भीम आर्मी में शामिल
सुनील कुमार चित्तौड़ और चंद्रशेखर की मुलाकात का फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस बाबत सुनील कुमार चित्तौड़ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभ वह भीम आर्मी के साथ मिलकर काम करेंगे। लखनऊ में चंद्रशेखर से मुलाकात भी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि आगामी 15 तारीख को नोएडा में उनकी जॉइनिंग की विधिवत घोषणा होगी। उन्होंने कहा कि 15 तारीख को भीम आर्मी के पॉलिकटल पार्टी बनने की घोषणा की जाएगी।
बिना चित्तौड़ के नहीं होती थी बसपा की टिकट
बता दें कि सुनील कुमार चित्तौड़ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बसपा के कद्दावर नेता रहे हैं। वह बसपा के जौन कॉर्डिनेटर रहे। मायावती के बेहद करीबी नेताओं में उनकी गिनती की जाती थी। आगरा सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बसपा की कोई भी टिकट सुनील कुमार चित्तौड़ की सहमति के बिना मायावती नहीं देती थीं लेकिन इस बार के लोकसभा चुनावों के बाद मायावती ने अचानक उन्हें पार्टी से बाहर कर सबको चौंका दिया। उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप लगे।
और भी कई नेता संपर्क में
अब चित्तौड़ बसपा के लिए संकट के तौर पर खड़े हो रहे संगठन भीम आर्मी के साथ जुड़ गए हैं। कहा यह भी जा रहा है कि चित्तौड़ के साथ और भी कई पूर्व विधायक व बसपा के कई बड़े चेहरे भी भीम आर्मी में शामिल होंगे। ऐसा हुआ तो मायावती को तगड़ा झटका लगेगा।
Leave a Reply