मथुरा। चौबिया पाड़ा क्षेत्र के लोगों ने विद्युत विभाग द्वारा डलवाई जा रही लाइन के विरोध में नगर निगम कार्यालय पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। नगर आयुक्त के न मिलने पर सहायक आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। इस क्षेत्र में अंडरग्राउंड लाइन डालने को सारी सड़क खोद दी गई है और सड़क गहरे-गहरे गड्डों में तब्दील हो गई है। लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है और दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। विभागीय अफसरों की अनदेखी के कारण यह कार्य हो रहा है। यदि इस ओर प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो आंदोलन होगा। युवा रालोद के प्रदेश सचिव बबलू चौधरी ने इस समस्या का समर्थन किया और निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर पवन चतुर्वेदी, संजय चतुर्वेदी ,उमेश चौधरी, दीपू चतुर्वेदी, महाप्रभु चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply