जन्मदिन: भारतीय क्रिकेट कोहली के वह रिकार्ड जिन्हें तोड़ पाना है नामुमकिन!

यूनिक समय, खेल डेस्क। भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने 12 साल के करिय में कईऐसे रिकार्ड अपने नाम किए हैं जो किसी भी बल्लेबाज के लिए सापना है।

 वनडे में सबसे तेज 8000, 9000, 10000, 11000 रन बनाने वाले कोहली इकलौते बल्लेबाजव हैं. कोहली ने सबसे तेज 8000 रन बनाए हैं. कोहली ने वनडे की 175 पारियों में यह कारनामा कर दिखाया था. वहीं, 9000 रन केवल 194 पारियों में पूरा कर लिया था, इसके अलावा 10000 रन विराट ने 205 पारी में पूरे कर लिए थे. इसके अलावा 11000 रन किंग कोहली ने 222 पारियों में पूरे कर लिए थे. (@iamviratkolhi)

विराट कोहली इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में लगातार चार सीरीज में चार दोहरे शतक लगाए थे। उन्होंने यह कारनामा साल 2016 से लेकर 2017 के बीच 4 टेस्ट सीरीज के दौरान किया था। उनसे पहले सर डॉन ब्रैडमैन (1930-32) और राहुल द्रविड़ (2003-04) यह कारनामा तीन-तीन सीरीज में कर चुके थे।

 विराट कोहली भारत की ओर से सबसे ज्यादा दोहरा शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली ने अबतक 7 बार दोहरा शतक लगाया है. हालांकि वनडे में उनके बल्ले से एक भी दोहरा शतक नहीं निकला है. टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक जमाने का रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन के नाम है. ब्रैडमैन ने 12 बार टेस्ट में दोहरा शतक जमाने में सफल रहे थे. (@imviratkohli)

विराट कोहली भारत की ओर से सबसे ज्यादा दोहरा शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली ने अबतक 7 बार दोहरा शतक लगाया है. हालांकि वनडे में उनके बल्ले से एक भी दोहरा शतक नहीं निकला है. टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक जमाने का रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन के नाम है. ब्रैडमैन ने 12 बार टेस्ट में दोहरा शतक जमाने में सफल रहे थे।

 विराट कोहली एकमात्र ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में एक साल में 6 शतक लगाए हैं. कोहली ने साल 2017 में 6 शतक लगाए थे. बतौर खिलाड़ी एक साल में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड तेंदुलकर के नाम है जिन्होंने 1998 में 9 शतक लगाए थे. (@imviratkohli)

विराट कोहली एकमात्र ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में एक साल में 6 शतक लगाए हैं। कोहली ने साल 2017 में 6 शतक लगाए थे। बतौर खिलाड़ी एक साल में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड तेंदुलकर के नाम है जिन्होंने 1998 में 9 शतक लगाए थे।

Virat Kohli announces wife Anushka Sharma's pregnancy with adorable  post--See inside | Cricket News | Zee News

वनडे में सबसे तेज 8000, 9000, 10000, 11000 रन बनाने वाले कोहली इकलौते बल्लेबाजव हैं। कोहली ने सबसे तेज 8000 रन बनाए हैं। कोहली ने वनडे की 175 पारियों में यह कारनामा कर दिखाया था। वहीं, 9000 रन केवल 194 पारियों में पूरा कर लिया था, इसके अलावा 10000 रन विराट ने 205 पारी में पूरे कर लिए थे. इसके अलावा 11000 रन किंग कोहली ने 222 पारियों में पूरे कर लिए थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*