मथुरा : योगीराज में कार्यकर्ताओ की दयनीय हालत

मंत्रीजी न पुलिस सुन रही है और न ही प्रशासनिक अफसर। प्रदेश में सरकार होने के बाद भी हम लोग असहज महसूस कर रहे हैं। यह पीड़ा प्रभारी मंत्री भूपेंद्र चौधरी के सामने भाजपा मंडल अध्यक्षों ने बयां की। प्रभारी मंत्री ने आश्वस्त करते हुए डीएम और एसएसपी का कॉल करके भाजपाइयों की सुनवाई के लिए निर्देश तक दे डाले।

उपचुनाव में मिली हार के बाद भाजपा को कार्यकर्ताओं की सुध आ गई है। रविवार को प्रभारी मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में मंडल अध्यक्षों, जिला पदाधिकारियों और समन्वय समिति से अलग-अलग मीटिंग करकेे पीड़ा सुनी। मीटिंग में सभी ने एक ही स्वर से पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की सुनवाई न करने की पीड़ा बताई। प्रभारी मंत्री ने लोकसभा 2019 में पूरी तन्मयता से जुटते हुए आश्वस्त किया कि सभी की सुनवाई होगी।

हम आपको बता दे कि होलीगेट मंडल की बैठक में भी कार्यकर्त्ताओ ने अपनी नाराजगी पार्टी के नेता लोगो के सामने जाहिर की थी।

प्रभारी मंत्री ने जिले के आला अफसरों को स्पष्ट कह दिया है कि कार्यकर्ता की सुनवाई नहीं होगी तो परेशानी होगी। जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप गोस्वामी ने बताया कि छह अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस पर जनपद के प्रत्येक बूथ पर भाजपाई प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष चौ. तेजवीर सिंह, जिला प्रभारी रघुराज सिंह, पूर्व विधायक पूरन प्रकाश, कारिंदा सिंह, राजेश चौधरी, मुकेश खंडेलवाल, सिद्धार्थ लोधी, चिंताहरण चतुर्वेदी, तरुण सेठ, भानुप्रताप सिंह, गंभीर सिंह गुर्जर, हीरा अत्येंद्र और भूपेंद्र चौधरी मौजूद रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*