बीजेपी की महिला नेता ने कहा—जाधवपुर यूनिवर्सिटी में भीड़ ने मेरे कपड़े फाड़े, रिपोर्ट दर्ज

कोलकाता। पश्‍चिम बंगाल की जाधवपुर यूनिवर्सिटी में छात्रों की भीड़ द्वारा हुई हिंसा के खिलाफ बीजेपी की नेता अग्‍निमित्रा पॉल ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. उन्‍होंने कहा, यूनिवर्सिटी के अंदर भीड़ ने गालियां दीं. उन्‍होंने आरोप लगाए कि भीड़ में से कुछ लोगों ने उनके साथ बदसलूकी की और उनके कपड़े भी फाड़ दिए.

अग्‍निमित्रा पॉल ने कहा, ”गुरुवार को यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के साथ साथ उन्‍हें भी बुलाया गया था. इस कार्यक्रम को विद्यार्थी परिषद ने आयोजित किया था. जब हम लोग कार्यक्रम के लिए कैंपस के अंदर जा रहे थे उसी समय बेकाबू भीड़ के एक समूह ने हमारा रास्‍ता रोक लिया और नारेबाजी करने लगे.”

अग्‍निमित्रा पॉल ने कहा, ”इस भीड़ में ज्‍यादातर यूनिवर्सिटी के स्‍टूडेंट थे. थोड़ी देर में ही ये लोग हिंसा पर उतर आए. इसके बाद ये लोग हमें गाली देने लगे. उन्‍होंने हमें चोट पहुंचाना शुरू कर दिया.” इस बारे में अग्‍निमित्रा पॉल ने जाधवपुर पुलिस स्‍टेशन में शिकायत दर्ज करा दी है.

शिकायत में अग्‍निमित्रा पॉल ने दावा किया कि भीड़ ने केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को भीड़ ने परेशान किया. वहां पर कोई सुरक्षा नहीं थी. हमें 4 घंटे तक उसी भीड़ ने घेर रखा था. अग्‍निमित्रा ने कहा, यूनिवर्सिटी में भीड़ हिंसक हो चुकी थी. उसने मेरे साथ शारीरिक और मानसिक तौर पर बहुत बुरा व्‍यवहार किया. मेरे कपड़े फाड़ डाले.

बाबुल सुप्रियो ने लगाए थे आरोप
इससे पहले बाबुल सुप्रियो ने कहा था कि वामपंथी छात्रों ने उन्हें थप्पड़ व घूंसे मारे थे और उन्हें काफी देर तक बंधक बनाकर रखा था. एक ट्वीट में उन्‍होंने कहा, “इन कायरों को जादवपुर विश्वविद्यालय की छवि को धूमिल नहीं करने दिया जाएगा. आपको हम तलाश लेंगे. मगर चिंता मत कीजिए, आपके साथ उस तरीके से नहीं पेश आया जाएगा, जैसे आप मेरे साथ पेश आए.”

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*