भाजपा नेता पिता-पुत्र और पुलिस में तकरार, पुलिस चौकी में हाथापाई, सिपाही का हाथ टूटा

यूनिक समय, बरसाना (मथुरा)। थाने की पुलिस चौकी सहार में बेटा के साथ शिकायत करने गए भाजपा चौमुंहा ब्लाक पूर्व मंडल अध्यक्ष की किसी बात पर तकरार होने पर पुलिस कर्मियों से मारपीट होने की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। हाथापाई के बाद पुलिस चौकी से भागे पिता-पुत्र को पकड़ने गए एक सिपाही का रोड एक्सीडेंट में हाथ टूट गया। फिर हाथ न आने पर दोनों को दबोच लिया। आरोप लगाया कि बेटा ने पुलिस की जीप को पलटने का प्रयास किया।

जानकारी के अनुसार भरनाकलां निवासी शशि पुत्र दीनबंधु की स्पेयर पाट्र्स की गांव सहार में दुकान है। वह शुक्रवार की रात्रि को दुकान बंद कर अपने गांव जा रहा था। शशि के मुताबिक आगरा कैनाल की पटरी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उससे गाली गलौज कर दी। घर जाकर शशि ने अपने पिता दीनबंधु (चौमुहां ब्लाक के पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष हैं, को बताया। शनिवार की सुबहं पिता पुत्र पुलिस चौकी सहार में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे ।

बात चीत के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान वह दोनों पुलिस चौकी से भाग गए । भागे पिता- पुत्र को पकड़ने गए सिपाही सादेश यादव की बाइक रोड पर बुग्गी से टकरा गई। जिससे उसको गंभीर चौट आईं और उसके हाथ मे फैक्चर हो गया। सूचना पर थाने से प्रभारी निरीक्षक आजाद पाल पुलिस फोर्स को लेकर पुलिस चौकी सहार पहुंचे। सिपाही को इलाज के हास्पीटल भिजवाया। फिर भागे आरोपी पूर्व मण्डल अध्यक्ष व उसके पुत्र की तलाश शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि गांव भझेरा के मोड़ पर आरोपी शशि ने पीछा करती पुलिस जीप को पलटने का प्रयास किया ं इस्पेक्टर व उनके हमराह बालबाल बचे। भागते पिता- पुत्र को पकड़ लिया। पुलिस ने पुलिस चौकी में मारपीट करने व जानलेवा हमले सरकारी कार्य मे बाधा का मुकदमा दर्ज कर पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*