BJP नेता ने राजनीति मे खेला यह बड़ा दांव, शपथ ग्रहण से पहले ही कर दी यह मांग

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर 11 फरवरी को परिणाम आ गया था। जिसमें केजरीवाल की पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला, इससे स्पष्ट हो गया कि एक बार फिर से दिल्ली में केजरीवाल सरकार बनना तय है। फिलहाल बंपर जीत हासिल करने के बाद केजरीवाल ने दिल्ली वासियों को धन्यवाद दिया। साथ ही भगवान को भी धन्यवाद दिया।

Image result for modi

केजरीवाल के इस बयान पर होने लगी राजनीति

गौरतलब है कि जिस दिन दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम आया उस दिन मंगलवार भी था। और केजरीवाल ने भगवान हनुमान जी को भी धन्यवाद किया। साथ ही यह भी कहा कि अगले 5 साल में क्या काम करना है दिल्ली की सेवा कैसे करनी है इसके लिए हनुमान जी मुझे रास्ता दिखाएं। फिलहाल उनके इस बयान पर राजनीति भी शुरू हो गई। अब बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने केजरीवाल के शपथ ग्रहण करने से पहले ही उनसे एक बड़ी मांग कर डाली।

ट्विटर के माध्यम से केजरीवाल से की यह मांग

अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम उन्होंने मांग करते हुए लिखा कि अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई! निश्चित ही जो हनुमानजी की शरण में आता है उसे आशीर्वाद मिलता है। अब समय आ गया है कि हनुमान चालीसा का पाठ दिल्ली के सभी विद्यालयों, मदरसो सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में भी जरूरी हो। विजयवर्गीय ने सवाल किया कि बजरंगबली की कृपा से अब ‘दिल्लीवासी’ बच्चे क्यों वंचित रहे? फिलहाल कुछ लोग कैलाश विजयवर्गीय की इस बयान को राजनीति का एक बड़ा दांव भी मान रहे हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*