बॉलीवुड सिंगर Kanika Kapoor ने हमेशा के लिए अपनी बहन को खोया, ऐसे बयां किया अपना दर्द

बेबी डॉल में सोने दी’ चिट्टियां कलाइयां जैसे सुपरहिट गाने देने वाली सिंगर कनिका ने अपनी बहन को हमेशा के लिए खो दिया है। (Photo-Kanika kapoor)

नई दिल्ली। बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है। ‘बेबी डॉल में सोने दी’ ‘चिट्टियां कलाइयां’ जैसे सुपरहिट गाने देने वाली सिंगर कनिका ने अपनी बहन को हमेशा के लिए खो दिया है। कनिका की बहन एनाबेल का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है। हालांकि उनकी बहन का निधन कैसे हुआ इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है।

कनिका ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनमें वो अपनी बहन एनाबेल के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मेरी बहन एनाबेल का निधन हो गया है। भगवान उसकी आत्मा को शांति दे। मैं शब्दों में नहीं बता सकती कि मैं इस वक्त क्या महसूस कर रही हूं। आज मेरी जिंदगी का सबसे बुरा दिन। सभी खूबसूरत यादों को हमेशा दिल के करीब रखूंगी। ढेर सारा प्यार।’ कनिका के इस पोस्ट पर यूजर्स भी कमेंट करके उनकी बहन को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*