नई दिल्ली। कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने मोदी सरकार के कार्यकाल का आखिरी और अंतरिम बजट पेश करते हुए टैक्स में बड़ी छूट देने का ऐलान किया है। पीयूष गोयल ने सदन में बजट पेश करते हुए कहा है कि अब सालाना 5 लाख रुपये कमाने वाले पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। अभी तक यह सीमा 2.50 लाख रुपये थी। इसके साथ ही अगर आप कोई निवेश करते हैं तो साढ़े छह लाख रुपये तक कोई टैक्स नहीं लगेगा। इसी के साथ वित्त मंत्री ने सदन में बजट पेश करते हुए कहा कि अभी तक बैंक में जमा पैसे से मिलने वाले ब्याज में 10 हजार रुपये तक कोई टीडीएस नहीं देना पड़ता था, लेकिन अब सरकार ने इसे बढ़ाकर 40 रुपये कर दिया था। वहीं सरकार ने स्टैंडर्ड डिडक्शन को 40 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया है। उन्होंने बताया कि बजट में मिली छूट से करीब 3 करोड़ मिडिल क्लास वालों को फायदा मिलेगा।
Leave a Reply