हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी के पति वीर साहू के खिलाफ रोहतक जिले में महम कस्बे के थाने में मामला दर्ज हुआ है। विवाद पत्नी और बेटे को लेकर हुआ है, जिन पर फेसबुक के माध्यम से सवाल उठाए गए हैं।
बिहार चुनाव: शरद यादव की बेटी कांग्रेस में शामिल हुईं सुभाषिनी, लड़ सकती हैं चुनाव
लेकिन वीर साहू ने सवाल उठाने वाले शख्स को चुनौती दे डाली और फिर दोनों पक्षों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी। साथ ही वक्त तय करके महम चौबीसी के चबूतरे पर जमा होने की बात हुई। इसके चलते वीर साहू अपने समर्थकों को लेकर मौके पर पहुंचे, लेकिन पुलिस को देखकर उन्होंने रास्ता बदल लिया। अब वीर साहू पर आरोप हैं कि उन्होंने बगैर मास्क के भीड़ एकत्रित करके कोरोना नियमों का उल्लंघन किया।इसलिए पुलिस ने उनके समेत 70 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
वीर साहू सहित करीब 70 अन्य लोगों पर धारा 188, 34 सहित डिजास्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की आगामी कार्रवाई जारी है।
– नवीन जाखड़, महम थाना प्रभारी
ये है मामला
सपना चौधरी के पति वीर साहू के सामने किसी ने फेसबुक पर ऑनलाइन आकर उनके निजी जीवन संबंधी अशोभनीय टिप्पणी कर दी, जिससे विवाद उत्पन्न हो गया। उसके बाद बात बढ़ती चली गई तथा दोनों पक्षों द्वारा महम चौबीसी के चबूतरे को केंद्र मानकर वहां आने पर देख लेने की धमकी दे डाली। इसके लिए 12 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे का समय निर्धारित किया गया। सोशल मीडिया पर ही एक दूसरे की चुनौती स्वीकार करने के बाद दोनो पक्षों की ओर से भारी संख्या में युवकों को लाने की खबर सामने आई।
हाई कोर्ट ने इस राज्य में प्राइवेट स्कूलों को दिया 20% फीस कम करने का आदेश
खबर मिलते ही आनन फानन में थाना प्रभारी नवीन जाखड़ के नेतृत्व में चबूतरे पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। चबूतरे के नजदीक फटकने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ की जाने लगी तथा वहां आकर इकट्ठा होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। थोड़ी ही देर में लगभग 15 कारों में सवार होकर एक पक्ष के युवक आए, लेकिन वे पुलिस की मौजूदगी को भांपते हुए सीधे निकल गए। उसके बाद सैमाण चुंगी तथा फिर फरमाणा व महम नेशनल हाईवे पर युवकों के एकत्रित होने की खबरें वायरल हुईं। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते अप्रिय घटना होने से बच गई।
महम चौबीसी के चबूतरे पर मंगलवार को पंचायत हुई थी। जिसकी अध्यक्षता चौबीसी सर्वखाप पंचायत प्रधान धज्जा राम गोयत ने की। पंचायत में हरियाणवी गायक एवं नृत्य कलाकार सपना चौधरी के पति वीर साहू व एक अन्य युवक के बीच हुए विवाद में समर्थकों के साथ चौबीसी के चबूतरे पर चुनौती देने के मामले की कड़ी निंदा की गई। वहीं नायब तहसीलदार राजकुमार शर्मा को ज्ञापन सौंपकर दोनों पक्षों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई।
Leave a Reply