नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो इन दिनों कनाडा टी 20 लीग में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। वो इस बार विन्निपेग हॉक्स टीम की तरफ से खेल रहे हैं। सोमवार को इस लीग के एक मुकाबले में उन्होंने टोरंटो नैशनल्स के खिलाड़ी किरोन पोलार्ड को आउट कर दिया। पोलार्ड को आउट करने के बाद ब्रावो अपने अंदाज में जश्म बनाने लगे। तभी पवेलियन की तरफ जा रहे पोलार्ड ने अपना बल्ला उनके पेट में दे मारा। इसके बाद भी ब्रावो पर कोई असर नहीं हुआ और वो हंसते हुए जश्न मनाते रहे। पोलार्ड ने ये मजाकिया अंदाज में किया था। ब्रावो जब भी विकेट लेते हैं तो वो अपने अंदाज में जश्न मनाते हैं और उनका ये अंदाज आइपीएल में भी काफी चर्चित रहा है।
जिस मैच के दौरान ये वाकया हुआ वो मैच विन्नपेग हॉक्स और टोरंटो नैशनल्स के बीच खेला गया था। रोमांच के भरपूर इस मैच का फैसला आखिरी गेंद पर हुआ और इसमें हॉक्स को जीत मिली। हॉक्स की तरफ से क्रिस लिन ने सबसे ज्यादा 48 गेंदों पर 89 रन बनाए। इसके अलावा भारतीय मूल के सनी सोहल ने 27 गेंदों पर 58 रन बनाए। हॉक्स को जीत के लिए 217 रन का लक्ष्य मिला था जिसे इस टीम ने 20वें ओवर में हासिल कर लिया।
इससे पहले इस मैच में पहले खेलते हुए टोरंटो की टीम ने कप्तान युवराज सिंह की 45 रन की पारी के दम पर 216 रन बनाए थे। पोलार्ड ने अपनी टीम के लिए 21 गेंदों पर 51 रन की तूफानी पारी खेली थी। इस मैच में युवी की टीम को हार मिली थी।
Leave a Reply