एक जुलाई से हुए बदलाव: आधार—पैन और टैक्स से जुड़ा नियम बदला, सिलेंडर सस्ता, बाइक हुई महंगी

1 जुलाई यानी आज से देशभर में कई बड़े बदलाव हुए हैं। इन बदलावों का सीधा असर आपकी जेब पर पड़नेवाला है। ये तमाम नियम आपकी जिंदगी पर असर डालनेवाली है। इसलिए जरूरी है कि आप इन नियमों को अच्छी तरह से जान लें। आज से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता हो गया है, लेकिन घरेलू गैस सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। वहीं आधार-पैन लिंक करने के लिए 1000 रुपए चार्ज देना होगा। आधार पैन लिंक करने पर अब पेनल्टी में 1000 रुपए देने होंगे। इसके साथ ही न्यू लेबर कोड लागू कर दिया गया है। जिससे कर्मचारियों की जीवनशैली प्रभावित हो सकती है। दो पहिया, एसी, गिफ्ट खरीदना अब महंगा हो गया है। ऐसे ही 10 प्वाइंट्स (10 big changes in the country) में हम आपको बता रहे हैं कि देश में क्या बड़े बदलाव हुए हैं।

देश में हुए 10 बड़े बदलाव
आधार पैन लिंक करने पर 1000 रुपए चार्ज
तोहफे की खरीद पर 10% टीडीएस
मोटरसाइकिल खरीदना हुआ महंगा
क्रिप्टोकरेंसी के लेन-देन पर 1% टीडीएस
बिना KYC वाले डीमैट अकाउंट होंगे डीएक्टिवेट
कॉमर्शियल LPG हुआ सस्ता
नया लेबर कोड लागू
AC की कीमतों में बढ़ोतरी
बढ़ सकते हैं काम के घंटे
कॉमर्शियल LPG हुआ सस्ता

आज से यानी 1 जुलाई से कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commerical LPG Cylinder) के दामों में कटौती कर दी गई है। 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 198 रुपये घट गई है। दिल्ली में अब इस गैस सिलेंडर की कीमत घटकर 2,021 रुपये रह गई है। इससे पहले इस सिलेंडर की कीमत 2,219 रुपये थी। पिछले एक महीने में गैस सिलेंडर की कीमत में दूसरी बार गिरावट दर्ज की गई है। इससे पहले 1 जून को कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 135 रुपये घटी थी। 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

आधार कार्ड पैन कार्ड (PAN Card) के साथ लिंक करने की आखिरी तारिख 30 जून तक थी। 1 जुलाई यानी आज से आपको 1000 रुपए पेनल्टी देना होगा। 30 जून तक पैन नंबर ( PAN Number) के आधार से साथ लिंक करने पर 500 रुपये पेनल्टी भरना होता था। मार्च में सीबीडीटी ( CBDT) के नोटिफेकिशन के मुताबिक एक अप्रैल 2022 से पैन को आधार के साथ लिंक (Aadhar-PAN Linking) करने के लेकर पेनल्टी देने का नियम बनाया गया था। कहा गया था कि 30 जून तक पैन को आधार के साथ लिंक करने पर 500 रुपये तक ही पेनल्टी लगेगा। 1 जुलाई से 1000 रुपये देना होगा।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*