
यूनिक समय, मथुरा । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा-वृंदावन नगर निगम के आयुक्त अनुयय झा को शाबासी। यह शाबासी यह दी कि आयुक्त के निर्देशन में कोरोना पॉजिटिव रोगियों के लिए की निगरानी समिति के सदस्य बड़ी लगन के साथ काम कर रहे हैं। नगर आयुक्त अनुनय झा ने मुख्यमंत्री को बताया कि नगर निगम के 70 वार्डों में निगरानी समिति सक्रिय है। प्रतिदिन 800 से लेकर 1000 किट मरीजों में वितरित की जा रही है। मुख्यमंत्री ने उनकी बात सुन खुशी जाहिर की। मुख्यमंत्री ने वार्ड नंबर 47 डेंपियर नगर क्षेत्र की निगरानी समिति के सदस्यों को धन्यवाद दिया है।
समिति के अध्यक्ष पार्षद राजेश सिंह पिंटू ने मुख्यमंत्री को डैंपियर नगर में आगमन के दौरान निगरानी समिति के कार्यों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान पार्षद मदन मोहन श्रीवास्तव, संजय हरियाणा, बृजेश कुंतल एडवोकेट, संजीव गर्ग, मदन गोपाल शर्मा एवं मनमोहन अग्रवाल आदि मौजूद थे।
Leave a Reply