कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बताया ये होंगे टीम इंडिया के मुख्य कोच

कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इशारों-इशारों में बता दिया है कि टीम इंडिया का अगला कोच कौन होगा।

नई दिल्ली
।  भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर है और टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ही हैं। शास्त्री का कार्यकाल विश्व कप तक ही था लेकिन कैरेबियाई दौरे को देखते हुए उसे 45 दिन तक बढ़ा दिया गया। यानी वेस्टइंडीज दौरा खत्म होने के बाद टीम इंडिया को एक नया कोच मिलने की पूरी उम्मीद है क्योंकि इसके लिए आवेदन प्रक्रिया खत्म हो गई है। अब नए कोच की नियुक्ति के लिए नए सलाहकार समिति के सदस्य आवेदन देेने वाले आवेदक का इंटरव्यू करेंगे और फिर नाम की घोषणा की जाएगी।

टीम इंडिया के नए कोच के चयन पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी व कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी राय देते हुए कहा है कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कोच के लिए अपनी प्राथमिकता बता दी है। सीएसी के सदस्यों में से एक ने टीम इंडिया के मुख्य कोच की स्थिति के लिए ऐसा ही किया है। एक बार फिर से उन सभी को शुभकामनाएं जिन्होंने इसके लिए आवेदन किया है या फिर कर रहे हैं। यानी आकाश चोपड़ा ने इशारों-इशारों में ये कह डाला है कि टीम इंडिया के कोच के तौर पर वही आएंगे जिसका नाम विराट कोहली ने अपने पसंद के तौर पर कह दी है।

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज दौरे से पहले आयोजित प्रेस वार्ता में कोहली ने शास्त्री को फिर से कोच बनाए जाने के सवाल पर कहा कि क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने इस मसले पर मुझसे संपर्क नहीं किया है, लेकिन हम सभी के रवि भाई के साथ अच्छे संबंध रहे हैं और उन्हें फिर से कोच के तौर पर पाकर मुझे खुशी होगी। जैसा कि मैंने पहले कहा कि यह सीएसी के फैसले पर निर्भर करेगा।

बहरहाल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भी चाहती है कि रवि शास्त्री टीम के कोच बने रहे। बोर्ड के अधिकारियों का मानना है कि यह महत्वपूर्ण है कि शास्त्री मुख्य कोच के पद पर बने रहे, इससे विराट कोहली को कप्तान के रूप में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। भारतीय टीम के कोच के लिए रवि शास्त्री सहित कई पूर्व खिलाड़ियों ने भी आवेदन किया है। प्रशासकों की समिति (सीओए) ने टीम के कोचिंग स्टाफ को चुनने के लिए नई क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) का गठन किया है, जिसमें पूर्व कप्तान कपिल देव, पूर्व खिलाड़ी अंशुमन गायकवाड़ और शांथा रंगास्वामी हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*