थाना दिवस के प्रति फरियादियों कम दिखा उत्साह

मथुरा। थाना दिवस के प्रति आज फरियादियों में उत्साह कम नजर आया। जहां एक ओर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर डीएम एसएसपी कलेक्ट्रेट पर बैठक में व्यस्त रहे वहीं दोनों वरिष्ठ अधिकारियों के न पहुंचने से थाना दिवस फीके नजर आये।
शनिवार को आज थाना छाता कोतवाली में थाना दिवस लगा जिसमें राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे और वहीं पर केवल तीन शिकायतें ही थाना दिवस में दर्ज हुई। थाना दिवस में राजस्व विभाग के अधिकारी 2:00 बजे तक मौजूद रहे। वही थाना छाता कोतवाली के इंस्पेक्टर रमेश भारद्वाज ने कहा कि आज केवल 3 शिकायतें ही आई हैं और जो भी शिकायतें लंबित चल रही हैं उन शिकायतों पर संज्ञान लिया जा रहा है और जल्द ही उनका निस्तारण किया जाएगा।
थाना महावन में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इसकी अध्यक्षता एसडीएम महावन हनुमान प्रसाद मौर्य ने करते हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना। इस दौरान सिर्फ दो शिकायतें ही दर्ज हुई। जिनमें से एक का मौके पर निस्तारण किया। एसडीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारी को शेष बची एक शिकायत का शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये।
हर माह के पहले शनिवार को आयोजित होने वाले थाना दिवस के अंतर्गत थाना राया परिसर में थाना दिवस का आयोजन किया गया। इसमें समस्याओं का समाधान करने के लिए कानूगो, लेखपाल पहुंचे। लेक़िन वहाँ फरियादियों की संख्या बहुत कम थी। दोपहर 2 बजे तक आयोजित हुए समाधान दिवस में जमीन से जुड़ी एक समस्या दर्ज हुई।
थाना मांट पर एसएसआई दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया। जिसमें जमीन सम्बधित एक शिकायत दर्ज हुई और उसका मौके पर राजस्व निरीक्षकों द्वारा समाधान किया गया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*