मल्टीलेवल पार्किंग का कार्य सितंबर तक पूरा करें: ऊर्जा मंत्री

विशेष संवाददाता
मथुरा । प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने जुबली पार्क में 24 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे मल्टीलेवल पार्किंग व ओपन थिएटर का निरीक्षण किया। इस स्थान पर सैकड़ों वाहनों की पार्किंग के अलावा 250 स्ट्रीट वेंडर्स और 2500 लोगों के बैठने की सुविधा होगी। उन्होंने इस परियोजना के कार्य को  सितंबर  तक पूरा करने के निर्देश दिए है। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि यह मल्टी लेवल पार्किंग शहर में जाम से मुक्ति दिलाएगी। गरीब निर्बल वर्ग के तबके लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएगी।
निरीक्षण के दौरान डीएम नवनीत सिंह चहल, मथुरा- वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नगेंद्र प्रताप, सचिव राजेश कुमार सिंह एवं ओएसडी क्रांति शेखर सिंह आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*