चिंता: यूपी में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी रही, नोएडा में हालात बुरे!

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। खबर लिखे जाने तक उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना की संख्या 65 पहुंच गई है। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा बुरे हालात नोएडा के हैं। नोएडा में अब तक कोरोना पॉजिटिव के 27 केस पाए गए हैं। कोरोना संक्रमण की दृष्टि से शनिवार उत्तर प्रदेश के हालात सबसे ज्यादा बुरे रहे। शनिवार को उत्तर प्रदेश में करोना के 14 पॉजिटिव केस मिले। 14 में से 9 नोएडा से, 4 मेरठ और वाराणसी में एक मामला सामने आया।

लॉकडाउन के दौरान लखनऊ में एक भी केस नहीं
सबसे ज्यादा हालात नोएडा के खराब हो रहे हैं। नोएडा में लगातार सबसे ज्यादा केस मिल रहे हैं। एक तरफ जहां राजधानी लखनऊ में पिछले 5 दिनों के भीतर कोई मरीज नहीं मिला है। वहीं नोएडा में 15 से ऊपर मरीज पिछले 3 दिनों के भीतर मिल चुके हैं। चिकित्सकों ने आशंका व्यक्त की है कि नोएडा में कम्युनिटी ट्रांसफर भी हो रहा है।

यूपी के इन जिलों में संक्रमित मरीज
आगरा में 10, गाजियाबाद व मेरठ में 5-5, नोएडा में 27, लखनऊ में 8, वाराणसी व पीलीभीत में दो-दो, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, कानपुर, जौनपुर, शामली और बागपत में एक-एक मरीज भर्ती हैं।

पलायन बड़ी समस्या
अन्य राज्यों से पलायन सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती बकनर उभरी है। एक आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली, राजस्थान व अन्य सीमारती राज्यों से यूपी में एक लाख से ज्यादा लोग आए हैं. लीग पैदल ही अपने-अपने घरों के लिए निकल चुके हैं. इसे देखते हुए सरकार ने रोडवेज़ की बसों से सभी को घर छोड़ने और उन्हें क्वारंटाइन में रखने का निर्देश दिया है. इतना ही नहीं दिल्ली से आने वाले लोगों को नोएडा के तीन स्टेडियम में रखने को कहा गया है. साथ ही सभी लोगों के खाने पीने से लेकर आवश्यक सुविधायें मुहैया करवाने के भी निर्देश हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*