कोरोना: कहीं आप इन गलतफहमियों का शिकार तो नहीं, जानें जरूरी बातें!

नई दिल्ली। अगर आप लोगों को कोरोना वायरस को लेकर मन में कई भ्रम हैं, तो इन भ्रमों को दूर करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी समय-समय पर गाइडलाईन जारी की है। कई लोगों ऐसे हैं, जिनको लगता है कि गर्म वातावरण में यह संक्रमण खत्म हो सकता है। ऐसे में जरूरी है इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातों के बारे जानकारी होना ताकि किसी भी तरह की गलतफहमी से बचा जा सके। आज हम आपको ऐसी ही कुछ जरूरी बातें बताने जा रहे हैं।

प्रश्न: मौसम का वायरस पर क्या है असर
उत्तर: मौसम का कोरोना वायरस से कोई लेना देना नहीं है. ये लोगों का मिथ है कि मौसम नए कोरोना वायरस या अन्य बीमारियों को मार सकता है। लोगों के शरीर का नार्मल टेम्प्रेचर लगभग 36.5°C से 37°C तक रहता है. इसलिए अपनी सफाई पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देना जरूरी है।

प्रश्न: हैंड ड्रायर्स हाथों की सफाई के लिए कारगर नहीं
उत्तर: COVID-19 को मारने में हैंड ड्रायर्स कारगर नहीं हैं. कोरोना वायरस से बचने के लिए आपको अक्सर अपने हाथों को अल्कोहल-आधारित साबुन और पानी से धोना चाहिए. हाथ धोने के बाद तौलिये या गर्म हवा के ड्रायर से सुखाना चाहिए.

प्रश्न: क्या मास्क लगाकर कोरोना से बचा जा सकता है
उत्तर: कोई भी सर्जिकल मास्क इस तरह डिजाइन नहीं किया गया है कि वह वायरल पार्टिकल्स को ब्लॉक कर सके. लेकिन ये इंफेक्टेड व्यक्ति को वायरस फैलाने से रोकने में मदद कर सकता है।

प्रश्न: गर्म पानी से नहाने से कोरोना का असर कम हो जाता है
उत्तर: यह ऐसा संक्रमण है जिसे गर्म पानी से नहीं रोका जा सकता. नहाने के लिए पानी के टेम्प्रेचर की परवाह किए बिना हाइजिन का ध्यान रखें. दरअसल, बेहद गर्म पानी से नहाना हानिकारक हो सकता है, क्योंकि यह आपको जला सकता है।

प्रश्न: मच्छर के काटने से भी फैलता है कोरोना
उत्तर: अभी तक इस बात का कोई सबूत नहीं है कि कोरोनो वायरस मच्छरों से भी फैल सकता है। यह एक हवा में फैलने वाला वायरस है जो सांस द्वारा फैलता है। जब एक संक्रमित व्यक्ति खांसता या छींकता है तो पानी की बिंदु हवा में फैलते हैं जिससे संक्रमण दूसरे तक पहुंचता है।

प्रश्न: साबुन नहीं सेनिटाइजर है अच्छा विकल्प
उत्तर: सेनिटाइजर की जगह साबुन एक अच्छा विकल्प है क्योंकि हाथ धोने के दौरान ना केवल वायरस मर जाता है बल्कि वह धुल भी जाता है. खासतौर पर जब आपके हाथों पर डस्ट लगी हो तो हैंड-सेनिटाइजर की जगह साबुन का उपयोग ही बेहतर रहता है।

प्रश्न: विटामिन-सी रोक सकता है कोरोना को
उत्तर: विटामिन-C इम्यून सिस्टम को स्ट्रांग बनाता है साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है. लेकिन अभी तक इस बात का कोई प्रमाण नहीं मिला है कि विटामिन-C से कम होता है या ख़त्म होता है।

प्रश्न: गौमूत्र कोरोना से बचा जा सकता है
उत्तर: भारतीय वायरॉलजिकल सोसायटी के हिसाब से गौमूत्र को ऐंटिवायरल माना जाता है लेकिन ये कोरोना के प्रभाव को कम करता है अभी तक इसके कोई ठोस प्रमाण नहीं मिले हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*