ताबड़तोड़ फायरिंग: भाजपा नेताओं व यादवों में हुआ संघर्ष, इतने राउंड चली गोलियां

भाजपा नेताओं व यादवों में हुआ संघर्ष
भाजपा नेताओं व यादवों में हुआ संघर्ष

एटा: उत्तर प्रदेश के जनपद एटा तथा फर्रुखाबाद सीमा स्थित ग्राम नयागांव तथा गांव बिसौली के ग्रामीणों में संघर्ष उस समय हो गया जब विधायक पक्ष ने विवादित भूमि पर जेसीबी से खुदाई प्रारंभ करा दी। जब सूचना यादव समाज के लोगों को मिली तो वह भी एकत्रित होकर घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। कुछ ही समय में घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए तथा दोनों पद से जमकर फायरिंग होने लगी लगभग 500 राउंड से अधिक गोली चलने की सूचना मिल रही है।

योगी सरकार बनाएगी रिकॉर्ड: 26 जून को एक साथ एक करोड़ लोगों को देगी रोजगार, जाने प्रक्रिया

जिसको लेकर भाजपा के अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर तथा दूसरे यादव गुटके लोगों में संघर्ष प्रारंभ हो गया और यादवों ने खुदाई कर रही जेसीबी को भी तोड़ डाला। उसके बाद दोनों पक्षों में फायरिंग प्रारंभ हो गई, जिसने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि भाजपा विधायक पक्ष से क्षेत्रीय ठाकुर तथा दूसरे पक्ष से यादव जाति के सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए और दोनों पक्ष से गोली चलने लगी विधायक से गोली चलने की सूचना पर वहां सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थक मय हत्यारों के जा पहुंचे और पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर ली वहीं।

जब घेराबंदी की सूचना यादव समाज के लोगों को मिली तो वह भी एकत्रित होकर घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। कुछ ही समय में घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए तथा दोनों पद से जमकर फायरिंग होने लगी लगभग 500 राउंड से अधिक गोली चलने की सूचना मिल रही है।

कोरोना से संक्रमित टीएमसी विधायक का निधन, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

इतनी संख्या में लोग एकत्रित होने तथा गोली चलने की सूचना पर पहुंची पुलिस के मौके की स्थिति देखकर हाथ पांव फूल गए और उन्होंने घटना की सूचना जिला प्रशासन को दी घटना की सूचना पर मुख्यालय से अपर पुलिस अधीक्षक सबसे पहले मौके पर पहुंचे।

किसी ने अधिकृत पुष्टि नहीं की

उसके बाद में जिलाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित जिले का पूरा प्रशासन मौके पर पहुंचने की सूचना है। किंतु अभी तक किसी ने अधिकृत पुष्टि नहीं की है। भारी संख्या में पीएसी पुलिस बल सभी थानों का फोर्स प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*