महाराष्ट्र में 28 नवम्बर को पहली बार शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस की मदद से सरकार बनाई है| गुरुवार को उद्धव ठाकरे से मुख्यमंत्री मंत्री पद की शपथ ली थी| आज उद्धव सरकार को सांसद में फ्लोर टेस्ट पास करना है| इससे पहले कांग्रेस ने उद्धव सरकार को 440 वोल्टा झटका दिया है| कांग्रेस ने अचानक उद्धव थकते के सामने डिप्टी सीएम की मांग कर दी है| कांग्रेस चाहती है कि महारष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अलावा उनकी पार्टी का भी डिप्टी सीएम हो|
फ्लोर टेस्ट से पहले विधानभवन में शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी विधायकों की बैठक होगी| जिसमें स्पीकर पद पर बातचीत की जाएगी| बैठक में कांग्रेस आज स्पीकर उम्मीदवार का नाम सुझाएगी| दरअसल, दोपहर 12 बजे तक स्पीकर पद के लिए नामांकन किया जाना है, कल यानी रविवार को स्पीकर का चुनाव होगा|
Leave a Reply