कोरोना संक्रमण की फिर हुई तेज, 24 घंटे में 50 हजार से ज्यादा नए केस, 577 लोगों की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या कम जरूर हुई है, लेकिन कई राज्यों में इसकी रफ्तार एक बार फिर तेज होती दिख रही है। ऐसे में जब देश में त्योहार का समय आने वाला है तो कोरोना के आंकड़ों में तेजी से उछाल देखने को मिल सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 50 हजार 356 नए केस सामने आए हैं, जबकि 577 लोगों की मौत हुई है। नए केस सामने आने के बाद देश में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 84,62,080 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 78,19,886 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि देश में इस समय 5 लाख 16 हजार 632 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 25 हजार 562 हो गई है। आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 11,13,209 कोरोना जांच की गई है।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,027 नए मामले सामने आए जिसके बाद प्रदेश में शुक्रवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 17,10,314 हो गई. वहीं, राज्य में 11000 से अधिक मरीज संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में संक्रमण से 161 लोगों की मौत हो गई है, जिससे राज्य में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 44,965 हो गई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में सफल इलाज के बाद 11,060 मरीजों को आज अस्पताल से छुट्टी दी गई। इससे राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 15,62,342 हो गई है।

दिल्ली में पहली बार 7000 से ज्यादा केस मिले
दिल्ली में पहली बार कोविड-19 के 7,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद शुक्रवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4.24 लाख हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस महामारी से 64 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 6,833 हो गई है। इस वायरस के एक दिन में सबसे अधिक 7,718 नए मामले सामने आए. त्योहार के मौसम और बढ़ते प्रदूषण के बीच संक्रमण दर 12.19 फीसदी है।

गुजरात में कोविड-19 के 1,035 नए मामले सामने आये
गुजरात में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,035 नए मामले सामने आए, जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,78,633 हो गइ है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक विभाग ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण के कारण चार और लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 3,751 हो गई है. राज्य में विभिन्न अस्पतालों से आज 1,321 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई, इससे प्रदेश में संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,62,846 हो गई है.

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से एक दिन में सर्वाधिक 4,283 लोग ठीक हुए
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से शुक्रवार को 55 और मरीजों की मौत हुई है, जिससे राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 7,177 पर पहुंच गई। वहीं राज्य में शुक्रवार को एक दिन में सर्वाधिक 4,283 मरीज ठीक हुए, जिससे राज्य में ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,54,732 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इसी अवधि में 3,942 नए मामले सामने आने के साथ पश्चिम बंगाल में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,97,466 तक पहुंच गई. राज्य में अब 35,557 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 45,352 नमूनों की जांच की गई।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*