मथुरा में कोरोना का सबसे बड़ा विस्फोट, 521 नए केसों के साथ नया रिकार्ड

स्वास्थ्य संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। कोरोना संक्रमण का अब तक का सबसे बड़ा विस्फोटक हुआ है। इस विस्फोटक से हर कोई हिल गया है। एक साल में कोरोना संक्रमण का सबसे बड़ा आंकड़ा आने से स्वास्थ्य महकमे में भी खलबली मच गई है।

यह आंकडा 521 का बताया गया है। बड़े तेजी के साथ बढ़ रहे कोरोना संक्रमण रोगियों के आंकड़े से प्रतीत हो रहा है कि अब संक्रमण शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण अंचल में भी पांव पसार रहा है। 521 केसों के साथ अब जिले कोरोना पॉजीटिव केसों की संख्या 12578 पहुंच गई। अब जिले में दो और कोरोना रोगियों ने दम तोड़ दिया।

वैसे मृतकों की संख्या 152 पहुंच गई। ठीक हुए मरीजों की संख्या 9188 बताई जा रही है। इनमेंं से 391 नए केसों के रोगी भी शामिल हैं। जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी की ओर से जारी कोरोना बुलेटिन में बताया गया कि एक्टिव केसों की संख्या 3238 हो गई है। एक्टिव केसों को लेकर स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों के माथे पर चिंता की लकीर दिखाई दे रही हैं। कोरोना संक्रमण जिला जेल के कैदियों के बीच घुसपैठ निरंतर कर रहा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*