हनुमान जयंती: नासै रोग हरै सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा, कोरोना से मुक्ति के लिए की प्रार्थना

विशेष संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। हनुमान जयंती पर कान्हा की नगरी में हनुमान का गुणगान किया गया। मंदिरों को फूल बंगलों से सजाया गया। विशेष पूजा अर्चना की गई। भक्तों ने कोरोना से मुक्ति पाने के लिए हनुमान चालीसा की एक दोहा ‘नासै रोग हरै सब पीरा, जपत निरंतर हनुमान बीरा’ के माध्यम से विशेष तौर पर प्रार्थना की।

शहर स्थित घाटी वाले हनुमान मंदिर में महंत बलदेव प्रसाद व्यास, चरण सेवक सोनू पंडित व मोनू पंडित ने श्री हनुमान जी के विग्रह को गंगा यमुना जल के साथ पंचामृत अभिषेक कराया। नई पोशाक धारण कर 1100 लड्डुओं का भोग लगाया। सांई मंदिर में फूल बंगला एवं छप्पन भोग के दर्शन कर श्रद्धालुओं ने पुण्य कमाया भरतपुर गेट लालागंज स्थित जागेंद्रनाथ बालाजी मंदिर पर मंदिर के सेवायत महंत दीपक शास्त्री व पंडित अमित भारद्वाज ने हनुमंत लाल (बालाजी महाराज) के विग्रह का महाभिषेक पंचामृत से किया। कोरोना महामारी से विश्व को मुक्ति के संकल्प को लेकर यज्ञ श्रीसूक्त व हनुमान बाहुक के पाठ के साथ प्रति श्लोक पर आहुति दी। हनुमंत लाल का स्वर्ण व रजत वर्क से आकर्षक श्रृंगार कर फूल बंगले में विराजमान किया गया । इस अवसर पर अखिल गर्ग, चिंटू गोयल, राजेंद्र सिंघल, अनुराग, राजकुमार गर्ग आकाश, त्रिलोकी नाथ अग्रवाल उपस्थित थे।

वृंदावन प्रतिनिधि के अनुसार रमण रेती मार्ग स्थित हनुमान टेकरी आश्रम पर हनुमानजी के विग्रह का अभिषेक कर चोला धारण कराया।1000 पुष्पों से सहस्त्रनाम का पाठ किया। हनुमान जी को भव्य फूल बंगला में विराजमान किया गया। इस मौके पर आश्रम के महंत दशरथ महाराज, महंत रामशरण दास, वृन्दावन दास, शिवबालक दास, माधव दास, कौशलेश दास एवं गौरीशंकर शर्मा आदि मौजूद रहे। लुटेरिया हनुमान मंदिर एवं सिंह पौर हनुमान मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई।

फूल बंगला सजाया गया। ब्राह्मण महासभा के बैनर तले मथुरा मार्ग स्थित दाऊजी की बगीची परश्रीरामचरितमानस एवं श्रीहनुमान चालीसा का पाठ व फूल बंगले का आयोजन किया गया। इस मौके पर ब्राह्मण महासभा के संरक्षक दाऊजी बगीची के महंत दयाशंकर शर्मा, संस्थापक सुरेशचंद्र शर्मा, पार्षद राजेश पंडित, कृष्णा पहलवान, कृष्णमुरारी शर्मा, गोपाल शरण शर्मा, शशि पहलवान, बिहारीलाल बौहरे तथा पिंटू पुजारी आदि उपस्थित थे। ठाकुर रासबिहारी निकुंज बिहारी मंदिर में स्थापित दक्षिणमुखी हनुमान जी का अभिषेक कर चोला चढ़ाया गया।

इस मौके पर मन्दिर सेवायत आदित्य नारायण शर्मा, गोविंद शरण शर्मा, चंद्रशेखर, संकेत शर्मा तथा आलोक शर्मा आदि उपस्थित थे।
श्री रामलीला सभा के तत्वावधान में श्री हनुमन्त लाल का जन्मोत्सव चित्रकूट धाम मसानी पर मनाया गया। आचार्य श्रीनिवास, हरिशंकर, हर्ष वर्धन शास्त्री एवं अनिल स्वामी के निर्देशन में स्वतिवाचन गणेश वंदना के साथ हनुमन्त लाल का अभिषेक किया। भक्तो ने सुंदर कांड का पाठ किया। इस अवसर पर उप सभापति जुगल किशोर अग्रवाल, उप प्रधान मंत्री विजय सर्राफ, किरोड़ी, विष्णु अग्रवाल, संजय, तुलसीदास भगत जी, राम गोपाल शर्मा एवं राधा वल्लभ शर्मा आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*