कामयाबी: बस लूट कांड का खुलासा, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन लुटेरोंं को पकड़ा

प्रमुख संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। पुलिस ने सुरीर कोतवाली क्षेत्र में पांच अप्रेल को यमुना एक्सप्रेस पर बस लूटने वाले गिरोह के तीन लुटेरोंं को दबोच कर बस लूट कांड का खुलासा कर दिया। लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हुई थी।

एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि आगरा जोन के अपर पुलिस महानिदेशक, आगरा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशन पर पुलिस को बड़ी सफलता मिली। बताया कि पांच अप्रेल की रात्रि को यमुना एक्सप्रेस के माईल स्टोन 89 गांव टैंटीगांव पुल पर लुटेरों ने एक बस में सवार यात्रियों को लूट लिया था। आगरा जोन के अपर पुलिस महानिदेशक एवं आगरा रेंज की पुलिस महानिरीक्षक भी लूट का खुलासा करने के लिए दिशा निर्देश देते रहे। एसएसपी ने बताया कि सुरीर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीत वर्मा, सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह, एसओजी प्रभारी धीरज कुमार गौतम एवं निरीक्षक अनुज कुमार टीम के साथ चेकिंग पर थे।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने सुरीर क्षेत्र हरनौल अन्डरपास यमुना एक्सप्रेस-वे के माईलस्टोन 91-92 के पास नोएडा से मथुरा की तरफ सर्विस रोड पर संदिग्ध लोगों को टोका। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घेराबंदी करके तीन युवकों को दबोच लिया। पूछताछ में तीन लुटेरों ने पांच अप्रेल की रात्रि को बस लूट की वारदात में शामिल होना स्वीकार कर लिया। पकड़े गए लुटेरों ने अपने नाम योगेश पुत्र वीरी सिंह निवासी ग्राम ककरेठिया थाना राया, दुष्यन्त उर्फ कान्हा पुत्र राजन सिंह निवासी हवेली थाना राया तथा गौरव पुत्र सुरेश यादव निवासी रूकमणी बिहार थाना वृन्दावन बताया। लुटेरों ने स्वीकार किया कि उनके तीन साथी नीरज पुत्र शिवसिंह, नरेश पुत्र सरवर तथा भोलू पुत्र विजेन्द्र निवासी सभी गढ़ीरूपा थाना राया अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।

एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए लुटेरों से लूटा गया सामान तथा नकदी बरामद की गई। लुटेरों के पास से हथियार एवं लूटी गई बाइक भी मिली। पुलिस अब लुटेरों का अपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*