क्रिकेट अब स्मार्ट बॉल से खेला जाएगा, माइक्रोचिप बताएगी सबकुछ, देखिए तस्वीरें!

मुंबई। इस स्मार्ट बॉल का इस्तेमाल ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट बिग बैश लीग में हो सकता है।

 स्मार्ट बॉल के विकास के लिए गेंद बनाने वाली इस बड़ी कंपनी ने टेक इनोवेटर्स स्पोर्ट कोर से साथ करार किया. बॉल में लगी चिप रियल टाइम डेटा देने में सक्षम हैं.

क्रिकेट के खेल को और अधिक फेयर बनाने के लिए इसमें रोज नई तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. बल्ले में सेंसर लगाने के बाद अब गेंद भी स्‍मार्ट आने वाले हैं. जिसमें माइक्रोचिप लगी होगी.

 जल्द ही यह गेंद ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी20 प्रतियोगिता बिग बैश लीग में दिख सकती है. ऑस्‍ट्रेलियाई कंपनी कूकाबुरा ऐसी स्मार्ट गेंद को तैयार भी कर चुकी है.
जल्द ही यह गेंद ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी20 प्रतियोगिता बिग बैश लीग में दिख सकती है. ऑस्‍ट्रेलियाई कंपनी कूकाबुरा ऐसी स्मार्ट गेंद को तैयार भी कर चुकी है.

स्मार्ट बॉल के विकास के लिए गेंद बनाने वाली इस बड़ी कंपनी ने टेक इनोवेटर्स स्पोर्ट कोर से साथ करार किया. बॉल में लगी चिप रियल टाइम डेटा देने में सक्षम हैं.

 यह गेंद दिखने में कूकाबुरा की पुरानी गेंद जैसी ही है और उसी की तरह मूव भी करती है, लेकिन इसमें जो खास बात है, वो यह है कि  गेंद फेंकते समय ही चिप की मदद से डेटा मिल जाएगा. इसमें लगी चिप उसकी स्पीड, प्री बाउंस और पोस्ट बाउंस भी बता देगी.

यह गेंद दिखने में कूकाबुरा की पुरानी गेंद जैसी ही है और उसी की तरह मूव भी करती है, लेकिन इसमें जो खास बात है, वो यह है कि गेंद फेंकते समय ही चिप की मदद से डेटा मिल जाएगा. इसमें लगी चिप उसकी स्पीड, प्री बाउंस और पोस्ट बाउंस भी बता देगी.

 क्रिकेट के मैदान पर ऐसी स्मार्ट बॉल आने के बाद अंपायर्स को रिव्यू सिस्‍टम में भी मदद मिलेगी. बिग बैश लीग में इसका इस्तेमाल करने के बाद ही इस विश्व स्तर पर लाया जाएगा.

क्रिकेट के मैदान पर ऐसी स्मार्ट बॉल आने के बाद अंपायर्स को रिव्यू सिस्‍टम में भी मदद मिलेगी. बिग बैश लीग में इसका इस्तेमाल करने के बाद ही इस विश्व स्तर पर लाया जाएगा.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*