खुशखबरी: Jio Fiber इस तारीख को लांच होगा, तुरंत बाद घर बैठे देख पाएंगे फिल्म!

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज की 42वीं एजीएम में जियो सेट टॉप बॉक्स की डिजाइन से पर्दा हट गया है। एजीएम में आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि Jio Fiber की कमर्शियल लॉन्चिंग 5 सितंबर को होगी। खास बात है कि अगले साल से इसके प्रीमियम ग्राहक सिनेमा-हॉल में रीलीज होने के दिन ही इसके जरिए मूवी देख पाएंगे। इसके लिए 700 रुपये से 10 हजार रुपये तक के अलग अलग मंथली प्लान होंगे। फाइबर के लिए अब तक 1.5 करोड़ रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।मुकेश अंबानी ने एजीएम में कहा कि डिजिटल इंफ्रा पर 3.5 लाख करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है।

मुकेश अंबानी ने एजीएम में कहा कि Jio GigaFiber के लिए अब तक 5 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुका है. यह अबतक 50 लाख घरों में पहुंच चुका है. 1 साल में Jio GigaFiber पूरे देश में पहुंचेगा.

उन्होंने बताया है कि जियो के प्रीमियम ग्राहकों को एक खास सुविधा भी मिलेगी यानी अब वो रीलीज के तुरंत बाद घर बैठे अपनी मनपसंद फिल्म देख पाएंगे.

जियो फाइबर की खास बातें
मुकेश अंबानी ने अपने AGM में बताया कि JIO Fiber का कमर्शियल लॉन्च 5 सितंबर को होगा.
JIO Fiber में 100mbps से 1gbps की स्पीड होगी.
JIO Fiber प्लान 700 रुपये से प्रति माह से शुरू होगा.
JIO प्रीमियम ग्राहक रिलीज पर फिल्म देख सकेंगे.
JIO Fiber से US, Canada के लिए 500 रुपये के पैक की भी घोषणा की गई.
विदेश में कॉल करने वालों को सौगात देते हुए उन्होंने Intl Unlimited Calling पैक 500 रुपये प्रति माह देने का ऐलान
JIO Fiber का सालाना पैक लेने पर HD TV मिलेगा.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*