जिला न्यायालय परिसर में आयोजित हुई राष्ट्रीय लोकअदालत
मथुरा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायालय मथुरा के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया। जिसका शुभारंभ जिला जज साधना रानी ठाकुर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।लोक अदालत में पहुंचे न्यायालय परिसर के अधिकारी व कर्मचारी व सैकड़ों की तादाद में अधिवक्ताओं को जिला जज ने संबोधित करते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ज्यादा से ज्यादा लंबित पड़े मामलों का सुलह समझौता के माध्यम से निपटारा कराया जाए। जिससे कि लोगों को कोर्ट कचहरी के चक्कर न लगाने पड़े। अमूमन देखा जाता है छोटी मोटी बातों को लेकर लोग कानून का सहारा लेते हैं। जहां उन्हें काफी लंबे समय तक संघर्ष करना पड़ता है, लेकिन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बैनर तले राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है। जिसमें लंबित पड़े मामलों को आपसी समझौते करा कर लंबित पड़े मामलों को खत्म कराया जाता है। इसका लाभ लोगों को उठाना चाहिए। इसमें अधिवक्ताओं का भी सहयोग जरूरी है कि वे इस बात के लिए वादकारियों को प्रेरित करें।
Leave a Reply