दिल्ली चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी में वार-पलटवार का सिलसिला तेज हो गया है। आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि दिल्ली के लाजपत नगर में जहां गृहमंत्री अमित शाह ने डोर-टु-डोर कैम्पेन करते हुए केजरीवाल सरकार के सीसीटीवी न लगाए जाने पर सवाल खड़े किए थे। इसको लेकर मनीष सिसोदिया ने गृहमंत्री अमित शाह के लाजपत नगर में किए गए डोर-टु-डोर कैम्पेन का सीसीटीवी कैमरे में कैद वीडियो जारी किया है।
आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि लाजपत नगर की जिस जगह अमित शाह डोर-टु-डोर कैम्पेन करने गए थे वहां गली में 16 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। मनीष सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने 2015 के दिल्ली चुनाव के दौरान वादा किया था कि दिल्ली के महत्वपूर्ण स्थानों व बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इस वादे को अरविंद केजरीवाल सरकार ने पूरा किया है।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं दो-तीन दिन से गृह मंत्री अमित शाह के भाषण सुन रहा हूं और वह लगातार जनता के बीच मे एक प्रश्न उठा रहे हैं कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली की गलियों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का वादा किया था। वह सीसीटीवी कैमरा कहां है?
उन्होंने कहा कि मैं अमित शाह जी को बता देना चाहता हूं कि अभी 2 दिन पहले अमित शाह जी लाजपत नगर की जिस गली में डोर-टु-डोर प्रचार करने गए थे और उन्होंने 8 घरों में जाकर कैंपेन किया था, उस गली में 16 कैमरे लगे हुए हैं। यहां तक कि जिस घर में वह अंदर गए थे, उस घर के बाहर भी दिल्ली सरकार का सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है।
सिसोदिया ने कहा कि इन सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं देश के गृह मंत्री अमित शाह जी को देखा जा सकता है। यह सभी कैमरे उसी गली में लगे हुए थे, जहां वह कैंपेन करने गए थे। यह सभी कैमरे दिल्ली सरकार के जरिए लगाए गए हैं। भारतीय जनता पार्टी जिस प्रकार खुद भारतीय जुमला पार्टी बनकर रह गई है। उन्हें लगता है कि बाकी पार्टियां भी उनकी तरह केवल जुमले ही बोलती हैं।
Leave a Reply