नई दिल्ली। शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर मौसम ने करवट ली। दिल्ली एनसीआर में शाम को तेज हवा के साथ बारिश हुई। करीब 15 मिनट तक चली बारिश ने लोगों को गर्मी से दी। यह बारिश मौसम विभाग की चेतावनी जारी करने के कुछ देर बाद ही हुई।
इससे पहले मौसम विभाग ने अगले दो घंटे में दिल्ली-एनसीआर सहित यूपी-हरियाणा के कुछ शहरों में ओले पड़ने की चेतावनी जारी की थी. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार को दोपहर दो बजे से ही बादल हो रहे थे. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि दिल्ली-एनसीआर में अगरे दो घंटे के अंदर तेज धूल भरी आंधी के साथ बारिश और ओले पड़ सकते हैं.
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया था कि दिल्ली, यूपी के नोएडा, गाजियाबाद और बागपत, हरियाणा के हिसार, रोहतक, झज्जर, पानीपत, कोस्ली, सोनीपत, गुरुग्राम, रेवाड़ी, बागवाल, मानेसर होडल, महेंद्रगढ़ में बारिश के साथ आंधी और ओले पड़ सकते हैं.
बता दें, कुछ दिन पहले भी दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश हुई थी. जिससे दिल्ली का मौसम सुहाना हो गया था.
Leave a Reply