दिल्ली फतह करने के लिए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का राजनीतिक प्लान हुआ पास, इस पार्टी से मिलाया हाथ

जननायक जनता पार्टी का जलवा हरियाणा विधानसभा चुनाव में देखने को मिला था. जजपा ने विधानसभा चुनाव में काफी सीटों पर अपना कब्जा जमाया था. लेकिन अब जजपा की नजर दिल्ली विधानसभा पर है. बता दे कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और दुष्‍यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी के बीच गठबंधन लगभग तय है. बताया जाता है कि हरियाणा और दिल्ली के कुछ भाजपा नेताओं के विरोध के बावजूद पार्टी हाईकमान दिल्ली में जजपा के साथ गठबंधन को तैयार हो गई है. हरियाणा के डिप्टी सीएम एवं जजपा संयोजक दुष्यंत चौटाला ने भाजपा के समक्ष करीब 12 विधानसभा सीटों पर अपनी दावेदारी जताई है. माना जा रहा है कि कम से कम छह सीटों पर भाजपा व जजपा के बीच सहमति बन सकती है.

Image result for सीएम दुष्यंत चौटाला

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जजपा संयोजक दुष्यंत चौटाला की भाजपा के कार्यकारी प्रधान जेपी नड्डा से एक मुलाकात हो चुकी है. दूसरी मुलाकात आज शाम अथवा बृहस्पतिवार को संभव है. इस मुलाकात में गठबंधन के प्रारूप और विधानसभा सीटों पर फैसला हो सकता है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी दिल्ली में भाजपा व जजपा के बीच राजनीतिक गठजोड़ के हक में हैैं, लेकिन दिल्ली व हरियाणा भाजपा के कुछ नेता चाहते हैैं कि दुष्यंत को ज्यादा भाव न दिया जाए.

इस मामले को लेकर भाजपा हाईकमान अपनी पार्टी के इन नेताओं के विरोध से सहमत नहीं है. राजनीतिक सर्वे में जिस तरह से दिल्ली में भाजपा की कम सीटें दिखाई जा रही हैैं, उसके मद्देनजर हाईकमान किसी तरह का रिस्क लेने के मूड में नहीं है और जजपा को उसकी पसंद की कई सीटें देने को तैयार दिखाई पड़ रहा है. इसकी एक वजह यह भी है कि जजपा के पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है, जबकि भाजपा यदि कोई रिस्क लेती है तो उसे नुकसान उठाना पड़ सकता है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*