नई दिल्ली. तमाम ना-नुकुर के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी हो गई. हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर पाकिस्तान दौरे से नाम वापस ले लिया. उनके अलावा सपोर्ट स्टाफ के भी सात सदस्यों ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है. बावजूद इसके दौरे के लिए चुनी गई टीम पाकिस्तान पहुंच गई है. मगर बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने पाकिस्तान रवाना होने से ठीक पहले ट्वीट कर सनसनी फैला दी.
दरअसल, मुस्ताफिजुर रहमान ने लाहौर की फ्लाइट में बैठने से पहले टीम के अपने साथियों के साथ सेल्फी पोस्ट करते हुए सभी से उनके लिए दुआ करने की अपील की है. मुस्ताफिजुर रहमान ने ट्वीट किया, ‘पाकिस्तान जा रहे हैं, हमारे लिए दुआ करना.’ मुस्ताफिजुर के इस ट्वीट ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी और देखते ही देखते ये ट्वीट वायरल हो गया.
Heading to Pakistan. Remember us in your prayers. #PAKvBAN pic.twitter.com/7l85XfFUWM
— Mustafizur Rahman (@Mustafiz90) January 22, 2020
2008 के बाद पाकिस्तान जाने वाली तीसरी अंतरराष्ट्रीय टीम बनी बांग्लादेश
पाकिस्तान में हाल ही में टेस्ट क्रिकेट लौटा था, जब पिछले साल श्रीलंका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था. इससे पहले श्रीलंकाई टीम ने ही वनडे और टी20 सीरीज के लिए पाक गई थी. पाकिस्तान में साल 2008 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट लगभग ठप पड़ा है. हालांकि इस हमले के बाद पांच साल बाद जिम्बाब्वे की टीम ने भी पाकिस्तान का दौरा कर हालात सामान्य होने का संदेश देने की कोशिश की थी. बावजूद इसके इन पिछले 12 सालों में सिर्फ श्रीलंका और जिम्बाब्वे की टीमों ने ही पाकिस्तान का दौरा किया है. बांग्लादेश ऐसा करने वाली तीसरी टीम है. बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान दौरे पर दो टेस्ट, तीन टी20 और एक वनडे खेलेगी.
एमएस धोनी और मुस्ताफिजुर में हुई थी खींचतान
साल 2015 में मीरपुर में खेले गए मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर शॉट खेलने के बाद रन लेने के लिए दौड़ रहे थे, तभी गेंदबाज ने रास्ता बदलकर धोनी के बीच में आने की कोशिश की. इस दौरान धोनी भी जानबूझकर रहमान को धक्का देते नजर आए. इस मामले में धोनी की 75 प्रतिशत और मुस्ताफिजुर रहमान की 50 प्रतिशत मैच फीस काटी गई थी. यह वाकया भारतीय पारी के 25वें ओवर में हुआ था.
संगकारा की कप्तानी में पाकिस्तान जाएगी टीम
वहीं, एक अलग घटनाक्रम में मेरिलबोन क्रिकेट क्लब ने ऐलान किया है कि वो कुमार संगकारा की कप्तानी में एक टीम पाकिस्तान भेजेगी जो फरवरी में वहां कुछ मैच खेलेगी. श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा एमसीसी के अध्यक्ष हैं. एमसीसी के इस दौरे के सभी मैच लाहौर में खेले जाएंगे. एमसीसी के हेड कोच अजमल शहजाद इस टीम के कोच होंगे, जबकि लैवेंडर टीम मैनेजर के तौर पर टीम के साथ रहेंगे.
Leave a Reply