हाल ही में दीया मिर्जा एक इवेंट में इतना इमोशनल हो गईं कि उनकी आंखों से आंसू आ गए. जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल (Jaipur Literature festival 2020) के दौरान पर्यावरण परिवर्तन पर हुई चर्चा में शामिल दीया मिर्जा कुछ ऐसी भावुक हुईं की रो गईं. दीया का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लेकिन जहां कई लोग दीया के इस इमोशनल अंदाज पर भावुक हो गए, तो वहीं अब सोशल मीडिया पर उनके इस भावुक पल को ‘परफॉर्मेंस’ कहकर खूब ट्रोल किया जा रहा है. कई लोगों ने इस बीच दीया को उनकी महंगी SUV कार की भी याद दिला दी.
जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल में हुए ‘क्लाइमेंट इमरजेंसी’ नाम के इस सेशन में दीया मिर्जा भी शामिल हुईं. यहां पर्यावरण पर बात करते-करते दिया भावुक हो गईं और रोने लगीं. रोते हुए उन्होंने कहा, ‘समानानुभूति दिखाने से खुद को पीछे मत खींचिए. अपने आंसू निकलने से डर से मत रुकिए. इसे महसूस करें, पूरी तरह से. ये अच्छा है. इससे हमें ताकत मिलती है.. और ये कोई परफॉर्मेंस नहीं है.’ तभी एक महिला दीया को स्टेज पर आंसू पोंछने के लिए टीशू लेकर आई, जिसे देखते ही दीया ने कहा, ‘शुक्रिया, लेकिन मुझे पेपर नहीं चाहिए.’
#WATCH Actor Dia Mirza breaks down while speaking at the 'climate emergency' session during Jaipur Literature Festival; she says, "Don't hold back from being an empath". (27.1.20) pic.twitter.com/fyAgH3giL9
— ANI (@ANI) January 28, 2020
हालांकि बाद में दीया ने बताया कि वह बास्केट बॉल प्लेयर कॉब ब्रांत और उनकी बेटी की मौत की खबर से काफी भावुक हो गई थीं.
दीया मिर्जा के इस तरह भावुक होने पर अब सोशल मीडिया पर उनका खूब मजाक बनाया जा रहा है. कई लोग उन्हें क्लाइमेंट चेंज के लिए काम करने वाली यंग एक्टीविस्ट ग्रेटा थनबर्ग की ‘सस्ती कॉपी’ कह रहे हैं, तो कई लोगों ने दीया को उनकी ही एसयूवी कार याद दिला दी. एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, ‘मिलिए दिया मिर्जा से, हमारी देसी सस्ती ग्रेटा थनबर्ग’ ‘हाउ डेयर यू’ के बाद अब ‘आई डोन्ट नीड पेपर’. तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अपनी कार के साथ दिया मिर्जा, जो ऑक्सीजन निकालती है.’
MEET Dia Mirza – Our Desi Sasti Greta Thunberg ???????????????????? & after How Dare you; its "I dont need Paper" ???????????????? #DiaMirza pic.twitter.com/8eN4HJGSF3
— Rosy (@rose_k01) January 28, 2020
Has Dia Mirza stopped used Luxury Cars.?
NOIs She living without AC's and Refrigerator.?
NOIs she travels in Public Transport.?
NOThen why this Overacting in the name of Environment?
Best Axtor in a Overacting Role Female goes to… #DiaMirza ???????? pic.twitter.com/Ka0Mngg22T
— Nisha Tweets (@IndiaNisha18) January 28, 2020
#DiaMirza with her car which emits oxygen… pic.twitter.com/10dhoJ1Z1s
— Tweet Potato (@newshungree) January 28, 2020
When you are not in limelight for too long. You do such staff#DiaMirza pic.twitter.com/1Y4pRBgFXj
— Subham Singh Rajput (@Subham_Player) January 28, 2020
Overacting Ka Bhi Seema Hoti Hai.!????
Which one you liked the most..?????#DiaMirza #GOAT #ShaheenBaghs pic.twitter.com/OR2psXbjRN
— Nisha Tweets (@IndiaNisha18) January 28, 2020
MEET Dia Mirza – Our Desi Sasti Greta Thunberg ???????????????????? & after How Dare you; its "I dont need Paper" ???????????????? #DiaMirza pic.twitter.com/8eN4HJGSF3
— Rosy (@rose_k01) January 28, 2020
बता दें कि ग्रेटा थनबर्ग स्वीडन की रहने वाली एक युवा पर्यावरण एक्टीविस्ट हैं, जो अपनी स्पीच ‘हाउ डेयर यू’ के चलते अचानक सुर्खियों में आ गई थीं.
Leave a Reply