दीया मिर्जा हुईं Troll: पर्यावरण पर रोने लगी तो लोग बोले- ‘इनकी कार से तो ऑक्‍सीजन निकलती है’

हाल ही में दीया मिर्जा एक इवेंट में इतना इमोशनल हो गईं कि उनकी आंखों से आंसू आ गए. जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल (Jaipur Literature festival 2020) के दौरान पर्यावरण परिवर्तन पर हुई चर्चा में शामिल दीया मिर्जा कुछ ऐसी भावुक हुईं की रो गईं. दीया का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लेकिन जहां कई लोग दीया के इस इमोशनल अंदाज पर भावुक हो गए, तो वहीं अब सोशल मीडिया पर उनके इस भावुक पल को ‘परफॉर्मेंस’ कहकर खूब ट्रोल किया जा रहा है. कई लोगों ने इस बीच दीया को उनकी महंगी SUV कार की भी याद दिला दी.

जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल में हुए ‘क्‍लाइमेंट इमरजेंसी’ नाम के इस सेशन में दीया मिर्जा भी शामिल हुईं. यहां पर्यावरण पर बात करते-करते दिया भावुक हो गईं और रोने लगीं. रोते हुए उन्‍होंने कहा, ‘समानानुभूति दिखाने से खुद को पीछे मत खींचिए. अपने आंसू निकलने से डर से म‍त रुकिए. इसे महसूस करें, पूरी तरह से. ये अच्‍छा है. इससे हमें ताकत मिलती है.. और ये कोई परफॉर्मेंस नहीं है.’ तभी एक महिला दीया को स्‍टेज पर आंसू पोंछने के लिए टीशू लेकर आई, जिसे देखते ही दीया ने कहा, ‘शुक्रिया, लेकिन मुझे पेपर नहीं चाहिए.’

हालांकि बाद में दीया ने बताया कि वह बास्‍केट बॉल प्‍लेयर कॉब ब्रांत और उनकी बेटी की मौत की खबर से काफी भावुक हो गई थीं.

Dia Mirza, Jaipur Literature Festival

दीया मिर्जा के इस तरह भावुक होने पर अब सोशल मीडिया पर उनका खूब मजाक बनाया जा रहा है. कई लोग उन्‍हें क्‍लाइमेंट चेंज के लिए काम करने वाली यंग एक्‍टीविस्‍ट ग्रेटा थनबर्ग की ‘सस्‍ती कॉपी’ कह रहे हैं, तो कई लोगों ने दीया को उनकी ही एसयूवी कार याद दिला दी. एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, ‘मिलिए दिया मिर्जा से, हमारी देसी सस्‍ती ग्रेटा थनबर्ग’ ‘हाउ डेयर यू’ के बाद अब ‘आई डोन्‍ट नीड पेपर’. तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अपनी कार के साथ दिया मिर्जा, जो ऑक्‍सीजन निकालती है.’

बता दें कि ग्रेटा थनबर्ग स्‍वीडन की रहने वाली एक युवा पर्यावरण एक्‍टीविस्‍ट हैं, जो अपनी स्‍पीच ‘हाउ डेयर यू’ के चलते अचानक सुर्खियों में आ गई थीं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*