डीएम भी पहुंचे गांव कौंह, दुख दर्द जाना, लापरवाह डाक्टरों को हिदायत, सख्त कार्यवाही की चेतावनी

संवाददाता
मथुरा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने विकास खंड फरह के गांव कौंह का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी  मंगलवार को सीएमओ रचना गुप्ता के साथ पहुंचे। गांव के हालातों का जायजा लिया।  जिलाधिकारी ने कहा कि गांव का सर्वे कराया जा रहा है। बीमार व्यक्तियों की जांच कर उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक उपचार कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि इस कार्य में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, यदि कोई डॉक्टर इस में लापरवाही करता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि इसी क्रम में विभिन्न गांव में अभियान चलाकर लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाएगा और उन्हें आवश्यकता अनुसार दवा और मेडिकल उपचार की व्यवस्था की जायेगी। कहा कि बीमारी की रोकथाम के लिये पूरे गांवों में फॉगिंग मशीन से कीटनाशक का छिड़काव, साफ सफाई आदि करायी जा रही है। जिन जिन घरों में बीमार है उनकी डेंगू, मलेरिया और कोविड की जांच की जायेगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*