डीएम की परीक्षार्थियों पर पैनी नजर, बोले..परीक्षा में बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ  कड़ी कार्यवाही

शिक्षा संवाददाता
मथुरा। जिला अधिकारी नवनीत सिंह चहल  ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा आयोजित प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा को सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्षता एवं सुचितापूर्वक संपन्न कराने के लिए जी.आई.सी इंटर कॉलेज तथा सुभाष इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा को नकलविहीन कराना प्रशासन की प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि यदि इस परीक्षा में नकल से संबंधित सहयोग करते हुए कोई अध्यापक मिलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि परीक्षा में कोई भी बाधा उत्पन्न करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
परीक्षा को संपन्न कराने के लिए मथुरा जिले में 20 सेंटर बनाए गए हैं। विशेष सचिव उच्च शिक्षा  मनोज कुमार को जनपद का पर्यवेक्षक बनाया गया है। यह परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक तथा दोपहर में 3 से 5 बजे तक आयोजित की गयी। इसमें दोनों पालियो में अलग- अलग परीक्षार्थियों ने भाग लिया । जनपद के 20 केंद्रों में 16143 बच्चों की परीक्षा के लिए तैयारियां की गयी थी जिसके सापेक्ष पहली पाली में 8079 बच्चों में से 6979 बच्चे उपस्थित थे जो कि 86.38 प्रतिशत है। दूसरी पाली में 8064 बच्चों में से 6995 बच्चे उपस्थित थे जो कि 86.74 प्रतिशत है ’

उन्होंने विद्यालय में बने कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया। डीआईओएस राजेन्द्र सिंह से जानकारी ली कि कितने बच्चे परीक्षा दे रहे हैं और कितने बच्चे अनुपस्थित हैं। डीआईओएस राजेन्द्र सिंह ने बताया कि जी.आई.सी इंटर कॉलेज में पहली पाली 408 बच्चों में 345 बच्चे उपस्थित थे । सुभाष इंटर कॉलेज में 336 में 286 बच्चे उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे संचालित रहें। बिजली के अलावा जनरेटर की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। विद्यालयों को पानी, साफ सफाई, शौचालय आदि सुविधायें पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*