एसएसपी के संग डीएम पहुंचे परीक्षा केंद्र, परीक्षा दे रहे एक छात्र की उत्तर पुस्तिका को देखा

शिक्षा संवाददाता
मथुरा। डीएम  नवनीत सिंह चहल एवं एसएसपी  डॉ. गौरव ग्रोवर ने पंडित चन्द्र प्रकाश शर्मा महाविद्यालय उस्फार परीक्षा केंद्र में डा. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की चल रही इतिहास विषय की बीए द्वितीय परीक्षा का निरीक्षण किया। उनके पहुंचने पर खलबली मच गई।

उन्होंने परीक्षाओं को सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्षता एवं सुचितापूर्वक संपन्न कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही बतरने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने विद्यालय में बने कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया। डीआईओएस राजेन्द्र सिंह से जानकारी ली। कितने बच्चे परीक्षा दे रहे हैं और कितने बच्चे अनुपस्थित हैं।

बताया गया कि केन्द्र पर 163 परीक्षार्थियों में से 153 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। श्री चहल ने कहा कि यदि किसी विद्यालय में परीक्षार्थी नकल करते हुए मिले, तो उसके खिलाफ  कार्यवाही अमल में लायी जाये। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे संचालित रहें।  जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायत पर फ्लांइग स्कोर्ट टीम से जानकारी ली।

फ्लाइंग टीम ने बताया  कि बौहरे नारायण आर्य डिग्री कॉलेज गढ़ी खण्डा विकास खण्ड बल्देव में परीक्षा केन्द्र को डीवार कर कॉलेज के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। परीक्षार्थियों को डीएनवी जटौरा तथा श्रीमती लीला देवी महाविद्यालय मगना बल्देव में शिफ्ट कर दिया गया है। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने चेतावनी देते हुए कहा  कि परीक्षा में विघ्न डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*