जिले की पांचों तहसीलों दर्ज हुई 150 शिकायतें
मथुरा। छाता तहसील प्रांगण में समाधान दिवस का आयोजन डीएम सर्वज्ञ राम मिश्र एवं एसएसपी शलभ माथुर की अध्यक्षता हुआ। जिसमें दर्जनों की संख्या में शिकायत कर्ता अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। इसमें ज्यादातर शिकायतें राजस्व विभाग की थी। इसके अलावा यहां एक तीन तलाक का मामला भी आया। यहां के अलावा जिले की अन्य तहसीलों में 150 शिकायतें दर्ज हुई। जिनमें से आधा दर्जन का समाधान अधिकारियों ने आज कर दिया।
मंगलवार को आयोजित समाधान दिवस में एक पीडित पहुंचा उसने अधिकारियों को बताया कि वह अपनी जमीन को पाने के लिए तीन-चार मंगल दिवसों में अपनी शिकायत दर्ज करा चुका है लेकिन उसकी जमीन नहीं मिल रही है। उसने बताया कि आज उसने पुन: एक प्रार्थना पत्र दिया। जिसके समाधान के लिए 7 दिन का समय फिर दे दिया गया।जबकि राजस्व विभाग की मनमानी के कारण पीड़ितों को अपनी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। आज यहां एक तीन तलाक का मामला फिर सामने आया। जिसमें पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने गत रात उसे तीन बार तलाक बोलकर उसे तलाक दे दिया। अब वह पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाने यहां आई है। उसने बताया कि वह इसकी शिकायत थाने में लेकर गई लेकिन उसकी कोई भी सुनवाई नहीं हुई।
सदर तहसील में एसडीम सदर क्रांति शेखर समेत सीओ रिफाइनरी अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान फरियादियों ने कुल 30 शिकायतें कराई। जिनमें से 2 का मौके पर ही निस्तारण किया गया।शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसके अलावा महावन, मांट और गोवर्धन में भी तहसील दिवस का आयोजन किया गया।
Leave a Reply