मुडिया मेला की ड्यूटी में न बरतें लापरवाही: अजय आनंद

व्यवस्थाओं को परखने एडीजी गोवर्धन पहुंचे, अधिकारियों को दिये निर्देश
गोवर्धन (मथुरा)। मुडिया पूर्णिमा पर जहां एक ओर गिरिराज धाम गोवर्धन में उनके भक्तों की आस्था का सैलाव दिखाई दे रहा है। यहां के लिए प्रशासनिक व्यवस्थायें परिक्रमार्थियों की भीड़ के आगे चरमरा गई हैं। मेला की सुरक्षा व्यवस्थाओें को परखने के लिए एडीजी अजय आनंद यहां पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस के अधिकारियों और जवानों को स्पष्ट निर्देश दिये कि मेला ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाये।
उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर सहित विभिन्न पुलिस के अधिकारियों के साथ मुडिया मेला क्षेत्र का भ्रमण किया। मौके पर पुलिस पाइंटों का चैक किया। एडीजी सहित अधिकारियों के काफिले को देखकर अधिकारियों में हड़कंम्प मच गया।एडीजी ने पुलिस अधिकारियों से परिक्रमार्थियों की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर भी मंथन किया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि मेला क्षेत्र में कहीं भीड़ एकत्रित नहीं होने दें। जहां जिसकी ड्यूटी है वह उस क्षेत्र में अवश्य रहे। यदि किसी ने अपनी ड्यूटी के प्रति लापरवाही ​बरती तो कार्यवाही की जायेगी। मेला में आने वाले संदिग्धों पर नजर रखी जाये और उन पर तुरंत कार्यवाही की जाये। महिला भक्तों के साथ किसी भी प्रकार की अश्लील हरकत न होने पाये। वाहन पार्किंग स्थलों में खड़े हों। जाम की स्थिति कहीं भी पैदा न हो।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*