हेल्थ: हर राज सुबह पिएं तुलसी का ये खास काढ़ा, गंभीर बीमारियों से मिलेगा छुटकारा

नई दिल्ली। कोरोना महामारी में खुद की सुरक्षा को लेकर लोग काफी स्ट्रेस में नजर आ रहे हैं। महामारी से बचने के लिए लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनने और बार-बार हैंडवॉश या सैनिटाइजर से हाथों को साफ करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा कोरोना से बचने के लिए इम्युनिटी का स्ट्रॉन्ग होना भी बहुत जरूरी है। ऐसे में लोगों को इम्युनिटी बूस्ट करने वाले फूड्स का सेवन करने के लिए कहा जा रहा है। जहां कुछ लोग शहद, गिलोय, अश्वगंधा और मुलेठी की मदद से अपनी इम्युनिटी बढ़ाने का काम कर रहे हैं वहीं कुछ आयुष क्वाथ भी पी रहे हैं। दरअसल नैचुरल चीजों से बना काढ़ा इस समय काफी मददगार साबित हो रहा है। घर में उपलब्ध चीजों से कई प्रकार का काढ़ा बनाया जा सकता है जो कि इम्युनिटी को मजबूत बनाता है। ऐसा ही एक काढ़ा है तुलसी और काली मिर्च का जिसका सुबह सेवन करने से न केवल इंफेक्शन से बचा जा सकता है बल्कि सेहत भी अच्छी बनी रहती है। आइए जानते हैं कैसे करें इसका इस्तेमाल।

काढ़ा बनाने की सामग्री
4 से 5 तुलसी के पत्ते
1/2 छोटी चम्मच इलाइची पाउडर
1/4 छोटी चम्मच काली मिर्च पाउडर
1 इंच अदरक
3 से 4 मुनक्का

कैसे बनाएं काढ़ा
एक पैन में दो ग्लास पानी डालें। अब इसमें तुलसी, इलाइची पाउडर, काली मिर्च, अदरक और मुनक्का डाल दें। अब इस मिक्सचर को मिला लें और इसे 15 मिनट तक उबाल लें। इसके बाद इसे ठंडा होनेके लिए रख दें और छानकर पी लें. इसमें आप स्वाद के लिए गुड़ या नींबू का रस भी मिला सकते हैं।

कैसे मदद करता है ये काढ़ा
यह पाचन ठीक करने के साथ-साथ शरीर से गंदगी भी बाहर निकालता है. काली मिर्च कफ निकालने का काम करती है। वहीं, तुलसी-अदरक और इलाइची पाउडर में एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज होती हैं। तुलसी में एंटी-माइक्रोबल प्रॉपर्टीज होती हैं जो सांस से जुड़े इन्फेक्शन को मारने का काम करती है। इस काढ़े को दिन में दो बार (सुबह और शाम को) पीने से इम्यूनिटी बढ़ेगी और कई बीमारियों से भी बचाव होगा. यह काढ़ा सर्दी या फ्लू में भी पी सकते हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*