
यूनिक समय, नई दिल्ली। दिल्ली में इन दिनों तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। गर्म हवाओं और चिलचिलाती धूप को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों को छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों के तहत स्कूलों को बच्चों को गर्मी से होने वाली बीमारियों से बचाने के लिए कई जरूरी उपाय करने को कहा गया है।
स्कूलों ने सुबह 10 बजे के बाद बच्चों की बाहरी गतिविधियों को सीमित कर दिया है, ताकि वे तेज धूप और हीटवेव से सुरक्षित रह सकें। साथ ही, स्कूल परिसरों में आम पन्ना, नींबू पानी, छाछ और बेल जैसे प्राकृतिक हाइड्रेटिंग पेय उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे छात्र गर्मी में हाइड्रेटेड रह सकें।
द्वारका स्थित आईटीएल इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल सुधा आचार्य ने बताया कि स्कूल कैफेटेरिया में गर्मी से राहत दिलाने वाले पेय पदार्थों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि बच्चों को प्रैक्टिकल क्लास के दौरान खुद से कूलिंग ड्रिंक्स तैयार करना भी सिखाया गया है, ताकि वे खुद को बेहतर ढंग से संभाल सकें।
हाल ही में शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए विशेष दिशा-निर्देश में स्कूलों को दोपहर की असेंबली न कराने, छात्रों के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध कराने, पानी पीने के लिए नियमित ब्रेक देने, कक्षाओं में पंखे और कूलर की व्यवस्था करने और यदि कोई छात्र गर्मी से संबंधित बीमारी से प्रभावित हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में तुरंत इलाज कराने के निर्देश दिए गए हैं।
सरकार और स्कूल प्रशासन बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर है और गर्मी से होने वाले संभावित खतरे को कम करने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहा है।
Leave a Reply