दुकानदार सिंगल यूज प्लास्टिक का न करें प्रयोग: कांता कर्दम

राज्यसभा सांसद ने बस अड्डे से लेकर जंक्शन तक झाडू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश

मथुरा। भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा सप्ताह के रूप में मनाए जा रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म सप्ताह के अंतर्गत रविवार को महानगर अध्यक्ष चेतन स्वरूप पाराशर व धौली प्याऊ मंडल अध्यक्ष अशोक शर्मा के आवाह्न पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद व मथुरा महानगर की भाजपा चुनाव अधिकारी श्रीमती कांता कर्दम के नेतृत्व में नए बस स्टैंड से लेकर जंक्शन रोड होते हुए मथुरा जंक्शन तक सड़कों की झाडू लगाकर सफाई की। इस दौरान बस स्टैंड के आसपास के दुकानदारों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और उनको थर्माकोल प्लास्टिक का प्रयोग बंद कर मिट्टी के कुल्लड़ व पत्तल दोने प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।
सांसद श्रीमती कांता कर्दम ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को सिंगल यूज प्लास्टिक, पॉलीथिन मुक्त बनाने के संकल्प को पूरा करने की अपील की है। इसमें सभी देश वासियों को सहयोग करना चाहिए। मंडल अध्यक्ष अशोक शर्मा ने पॉलीथिन की थैलियों व सिंगल यूज प्लास्टिक से बने उत्पादों को ना कहकर, दैनिक जीवनचर्या में उनका इस्तेमाल बंद करके, देश को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने का आह्वान किया। महानगर अध्यक्ष चेतन स्वरूप पारासर ने भी लोगों से सिंगल यूज प्लास्टि का प्रयोग न करने का आवान्ह किया। भाजपा नेता मुकेश खंडेलवाल, योगेश उपाध्याय पन्नालाल गौतम ,श्वेता शर्मा ,दीपा अग्रवाल ,अजीत लोधी डॉ रुपेश सक्सेना, नितिन कौशिक, अमृत खंडेलवाल, केपी सिंह लोधी, विनोद गोला, अश्वनी गर्ग, राहुल राजावत, भरत सिंह लोधी, आदित्य सक्सेना, निरंजन चौधरी, शरद गौतम, ब्रहमेश उपाध्याय, प्रदीप शर्मा, हरीश शर्मा, विष्णु दत्त गोला, राजकुमार अग्रवाल व अन्य कार्यकर्ताओं ने श्रमदान करते हुए स्वच्छता स्वच्छता अभियान में सहभागिता की।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*