ड्राइवर को बंधक बनाकर ईको गाड़ी लूट का खुलासा, नौहझील पुलिस ने तीन लुटेरों को दबोचा

मथुरा। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि थाना नौहझील पुलिस ने ईको गाड़ी को लूट और ड्राइवर को फेंकने की वारदात का खुलासा कर  तीन लुटेरों को गाड़ी व माल समेत दबोच लिया है।  उन्होंने बताया कि 10 जनवरी की रात्रि यमुना एक्सप्रेस-वे 75 माइलस्टोन ग्राम पालखेडा के पास तीन लुटेरों ने  ईको गाड़ी में सवार बच्चा सिंह पुत्र रामअवतार सिंह निवासी  थाना अम्बेडकर नगर नई दिल्ली को बन्धक बनाकर लूटपाट की थी। इस संबंध में मुकदमा भी दर्ज किया गया। लुटेरों को पकड़ने में पुलिस टीम ने   नौहझील बाजना रोड से तीन लुटेरों को मय ईको गाड़ी और  बच्चा सिंह से लूटे मोबाइल, पर्स, डेबिट कार्ड, आरसी, वोटर कार्ड, आरसी, आधार कार्ड, डीएल, 2530 रुपए के साथ दबोच लिया। लुटेरों के पास से तीन तमंचे और कारतूस भी जब्त किए गए।

एसएसपी ने बताया कि आरोपियों ने आगरा स्थित भगवान टाकीज चौराहा पर बच्चा सिंह ड्राइवर से गाड़ी को 2800 रुपए में दिल्ली जाने के लिये बुक किया गया था ।  फिर यमुना एक्सप्रेस वे पर लैट्रिन के बहाने गाड़ी रूकवाकर ड्राइवर बच्चा सिह को बन्धक बनाकर गाड़ी में डाल लिया । उसके बाद ड्राइवर को ग्राम पालखेडा के पास चलती गाडी से फेंक दिया। फिर गाड़ी, पर्स व अन्य कागजात लूटकर ले गये । पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम गोपाल पुत्र सत्यराम निवासी लहरपट्टी थाना शमशाबाद आगरा,  बन्टी उर्फ बन्टू पुत्र जशवन्त निवासी गढी परसा थाना शमशाबाद आगरा तथा हेमन्त पुत्र रामवरन निवासी बांके की ढार ,मजरे नगला भरी थाना बसई अरेला आगरा हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में  एसएचओ प्रदीप कुमार,  उप निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार, प्रबल प्रताप सोलंकी, प्रवेश कुमार, मनमोहन शर्मा तथा सर्विलांस प्रभारी  सोनू कुमार आदि शामिल थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*