
संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं मथुरा-वृंदावन क्षेत्र के विधायक श्रीकांत शर्मा ने डीग गेट स्थित लाला गंज में बन रहे पार्क का निरीक्षण किया। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि चौमुखी विकास की है।
मथुरा में गलियां ठीक हों।
नालियां ठीक हो और उनके लिए पार्क की व्यवस्था हो, जहांंं खाली जगह मिल रही है वहां पर पार्क बनाने की व्यवस्था कर रहे हैं। लाला गंज मैं 90 दिन के अंदर एक पार्क का काम पूर्ण हो जाएगा। कहा कि जितना पैसा मथुरा के विकास के लिए आ रहा है उसके एक- एक पैसे का प्रयोग हो दुरुपयोग न हो इसका ध्यान रखा जा रहा है।
किसान आंदोलन पर श्री शर्मा ने कहा कि किसान हमारा अन्नदाता है। हम उनको नमन करते हैं। देश का जो छोटा किसान है। वह भी किसान के बेटे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के फैसले से किसान खुशहाल है। लोग उनके फैसले को पसंद कर रहे है।
Leave a Reply