मथुरा। जिले में कोरोना संक्रमण के केसों के आंकड़े में रोजाना इजाफा होता जा रहा है। कल शाम से अब तक पॉजिटिव 74 नए केस आने से हड़कंप मच गया। सुबह से हर कोई कोरोना पॉजीटिव रोगियों के नाम जानने के लिए उत्सुक होने लगा। वह इसलिए कि वचाव के लिए उपाय किए जा सकें । नए केसों के साथ पॉजिटिवों का आंकड़ा 7361 पहुंच गया।
इनमें से 116 रोगियों की मौत हो गई तो 6904 रोगी ठीक होकर घर चले गए। अब जिले में एक्टिव केसों का आंकड़ा तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। अब यह आंकड़ा 341 पर पहुंच गया है। सीएमओ कार्यालय से जारी कोरोना संक्रमण के नए केसों की सूची के मुताबिक मथुरा, वृंदावन, कोसीकलां, जैंत, गोकुल, बरसाना, नीमगांव,शेरगढ़,अजीजपुर समेत अन्य इलाकों से 74 केस आए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रचना गुप्ता ने कोरोना संक्रमण रोगियों पर निगरानी रखी जा रही है। उनके आसपास के घरों में रहने वाले लोगों के टेस्टिंग भी हो रही है। बाहर से आने वाले यात्रियों की बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन पर कोरोना टेस्टिंग हो रही है।
Leave a Reply