न्याय की उम्मीद: कोसीकलां की बेटी डा. दीप्ति की मौत का मामला, सीबीआई ने जांच को अपने हाथों में लिया,

कोसीकलां/आगरा। कोसीकलां की बेटी डा. दीप्ति की हत्यारों को सजा दिलाने के लिए पिता डा. नरेश कुमार मंगला हर संभव कोशिश कर रहे हैं। उनका कहना है कि उसे आगरा पुलिस पर न्याय का भरोसा नहीं था। उन्होंने सीबीआई से जांच कराने का आग्रह किया था। सीबीआई ने जांच को अपने हाथों में ले लिया है।

कोसीकलां के प्रसिद्ध डा. नरेश कुमार मंगला ने अपनी डाक्टर बेटी ़दीप्ति की शादी आगरा में सुमित के साथ की थी। सामथ्र्य के अनुसार करीब डेढ़ करोड़ रुपये खर्च किए थे।

आरोप लगाया कि ससुराल वाले इससे सतुंष्ट नहीं थे। आखिरकार छह अगस्त 2020 को उसकी मौत हो गई। मौत से पहले उसका सुसाइड नोट भी मिला। आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने उसकी हत्या की है। पिता डा. नरेश मंगला को अपनी बेटी की मौत से सदमा सा लगा। सात अगस्त को ससुराल वाले पति सुमित, ससुर एसपी अग्रवाल, सास अनीता, जेठ अमित और जेठानी तूलिका के खिलाफ थाना ताजगंज में मुकदमा दर्ज कराया गया। आरोप लगाया कि इन लोगों ने उसे बुरी तरह से पीटा था। आगरा पुलिस के ढुलमुल रवैया से मृतका दीप्ति के पिता डा. नरेश कुमार मंगला दुखी थे। उनको भरोसा नहीं था कि आगरा पुलिस से न्याय मिलेगा।
उन्होंने लखनऊ और दिल्ली तक भाग दौड़ कर बेटी को न्याय दिलाने की ठानी। आखिरकार उनको पहली दौर की सफलता भी मिली। शासन ने उसकी बेटी की मौत की जांच सीबीआई को सौंप दी। बताया गया है कि सीबीआई क्राइम ब्रांच ने अपने यहां केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*