नेत्रदान पखवाड़ा: 110 नेत्र रोगियों की हुई जांच, 17 का होगा आपरेशन

कल्याणं करोति ​ने लगाया नेत्र चिकित्सा शिविर
मथुरा। राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा हर वर्ष 25 अगस्त से 8 सितम्बर तक मनाया जाता है। इस अभियान का उद्देश्य नेत्रदान के महत्व के बारे में व्यापक पैमाने पर जन जागरूकता पैदा करना है तथा लोगों को मृत्यु के बाद अपनी आँखें दान करने की शपथ लेने के लिए प्रेरित करना है। इसी क्रम में कल्याण धाम, मसानी दिल्ली मार्ग सरस्वती कुंड, मथुरा स्थित कल्याणं करोति, मथुरा द्वारा संचालित चौधरी अंगूरी देवी दाऊ दयाल नेत्र चिकित्सा केंद्र एवं नेत्र बैंक में आज राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा के अंतर्गत निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया। जिसमें रोगियों के नेत्र संबंधित बीमारियों की जांच की गई।
इसका शुभारम्भ भगवान श्री गणेश जी के समक्ष योगेश भारद्वाज, बृजेश शर्मा, श्याम मोहन उपाध्याय, आदित्य, प्रज्ञा, संस्कृति एवं डॉ. मौसम गुप्ता द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया | डॉ. मौसम गुप्ता ने बताया की विकासशील देशों में प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्याओं में से एक दृष्टिहीनता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, कॉर्निया की बीमारियाँ, मोतियाबिंद और ग्लूकोमा के बाद, होने वाली दृष्टि हानि और अंधापन के प्रमुख कारणों में से एक हैं। ज़्यादातर मामलों में दृष्टि की हानि को ‘नेत्रदान’ के माध्यम से उपचारित किया जा सकता है। मृत्यु के बाद नेत्रदान से कार्निया रहित अँधा व्यक्ति शल्य प्रक्रिया के माध्यम से कार्निया प्रत्यारोपण द्वारा फिर से देख सकता हैं, जिसमें क्षतिग्रस्त कॉर्निया की जगह पर नेत्रदाता के स्वस्थ कॉर्निया को प्रतिस्थापित किया जाता है।


योगेश भरद्वाज ने कहा की बृज मंडल में कल्याणं करोति द्वारा दृष्टिहीनता दूर करने के लिए किये जा रहे प्रयास प्रसंसनीय है | चौधरी अंगूरी देवी दाऊ दयाल नेत्र चिकित्सा केंद्र एवं नेत्र बैंक द्वारा उच्च तकनिकी का उपयोग करते हुए नेत्र सम्बन्धी उपचार प्रदान करने से नेत्र उपचार को समाज के सभी वर्गों की पहुँच में ला दिया है | बृजेश शर्मा ने कहा की कल्याणं करोति द्वारा संचालित चौधरी अंगूरी देवी दाऊ दयाल नेत्र चिकित्सा केंद्र एवं नेत्र बैंक द्वारा नेत्रदान पखवाड़े का आयोजन प्र्त्येक वर्ष किया जाता है | नेत्र दान महादान है, प्रत्येक व्यक्ति को नेत्रदान के लिए आगे आना चाहिए एवं अन्य को भी प्रेरित करना चाहिए जिससे जिनको नेत्र ज्योति की आवशकता है उनके जीवन में उजाला आ सके |
नेत्रदान पखवाड़ा के अंतर्गत प्रथम दिन 110 नेत्र रोगियों ने पंजीकरण करा कर निशुल्क परिक्षण का लाभ लिया | 17 नेत्र रोगिओं को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया जिनके कल्याणं करोति द्वारा ऑपरेशन निशुल्क किये जायेंगे | जिन लोगों की कॉर्निया ख़राब हो गयीं है वह अपना पंजीकरण करा सकतें हैं | इस अवसर पर मंजरी गुप्ता, प्रगति शर्मा, विकास शर्मा, तरुण शर्मा, पियूष, देवेंद्र सिंह, गोविन्द, रोहित आदि उपस्थित रहे |

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*