बड़ा ऐलान, फेसबुक जल्द ला रहा है अपना ‘बिटकॉइन’

नई दिल्ली। सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक भी आभासी मुद्रा (क्रिप्टो करेंसी) आधारित पेमेंट सिस्टम लाने की योजना बना रहा है. इसे वह अपने दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स के लिए पेश कर सकती है. अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने यह खबर दी. यह पेमेंट बिटकॉइन की तरह ही डिजिटल क्वाइन का उपयोग करेगी, लेकिन यह थोड़ा अलग होगा. फेसबुक का लक्ष्य इसके मूल्य के स्थिर रखना होगा. वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में मामले से जुड़े लोगों का हवाला दिया है।

इसमें कहा गया है कि फेसबुक नेटवर्क को पेश करने के लिए दर्जनों वित्तीय कंपनियों और ऑनलाइन मर्चेंट की नियुक्ति कर रही है. फेसबुक का सिर्फ इतना कहना है कि वह आभासी मुद्रा प्रौद्योगिकी के लिए विभिन्न समाधानों की खोज कर रही है.

क्रेडिट कार्ड का चलन कम हो सकता है
बिटकॉइन और इस जैसी क्रिप्टोकरेंसी की वैल्यू में लगातार उतार-चढ़ाव होते रहते हैं. इस सिस्टम के आने से क्रेडिट कार्ड का चलन धीरे-धीरे कम हो सकता है. साथ ही इससे रेवेन्यू भी बढ़ सकती है.जर्नल ने इससे परिचित कई अज्ञात लोगों का हवाला दिया. इसमें कहा गया कि फेसबुक इसे लॉन्च करने के लिए दुनियाभर के फायनेंशियल फर्म और ऑनलाइन मार्चेंट्स की भर्ती कर रहा है. फेसबुक की उन यूजरों को रिवार्ड देने की योजना हो सकती हैं, जो विज्ञापनों और अन्य फीचर्स से जुड़ते हैं. फेसबुक का कहना है कि क्रिप्टोकरेंसी टेक्नोलॉजी के लिए वह कई सारे एप की छानबीन कर रहे हैं.

क्या है क्रिप्टो करेंसी?

यह करेंसी है जो कंप्यूटर एल्गोरिदम पर बेस्ड होती है. यह इंडिपेंडेंट करेंसी होती है, जिसका कोई मालिक नहीं होता. वहीं, यह करेंसी किसी भी ऑथोरिटी के काबू में नहीं होती यानी इसका संचालन किसी राज्य, देश या सरकार द्वारा नहीं किया जाता. इसे डिजिटल करेंसी, वर्चुअल करेंसी, इंटरनेट करेंसी, ई-करेंसी और पीपुल्स करेंसी के नाम से भी जाना जाता है. सबसे पहली क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन है, जिसे 2009 में जापान के सतोषी नाकमोतो नाम के इंजीनियर ने डेवलप किया था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*