भारत को पहला झटका: दूसरे ओवर में ही ये ​खिलाड़ी आउट, देखिए

वेलिंग्टन. वेलिंग्टन में  न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इसका मतलब है कि भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. भारत को 14 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा और संजू सैमसन 8 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित शर्मा के साथ संजू सैमसन ओपनिंग करने उतरे थे. न्यूजीलैंड की टीम में दो बदलाव हुए हैं कॉलिन ग्रैंडहोम (Colin De Grandhome) की जगह टॉम ब्रूस और केन विलियमसन (Kane Williamson) की जगह डेरिल मिचेल (Deryl Mitchell) खेलने वाले हैं. भारतीय टीम में तीन अहम बदलाव हुए हैं. रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी की जगह संजू सैमसन, नवदीप सैनी और वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया है. आज भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है.

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर टी20 सीरीज अपने नाम कर चुकी हैं. पांच टी20 मुकाबलों की सीरीज में भारत 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुका है. हैमिल्टन में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में भारत ने सुपर ओवर में रोमांचक जीत हासिल की थी. भारत (India) ने पहली बार कीवी जमीन पर टी20 सीरीज अपने नाम की औऱ अपने रिकॉर्ड में सुधार किया.

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), संजू सैमसन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर.

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, रॉस टेलर, स्कॉट कुगलेजिन, कॉलिन मुनरो, कोलिन डी ग्रांडहोम, टॉम ब्रूस, डार्ली मिचेल, मिचेल सैंटनर, टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), हामिश बेनेटे, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर.

स्कॉट के ओवर की पांचवीं गेंद पर के एल राहुल ने छक्का लगाया. न्यूजीलैंड ने एक विकेट हासिल किया इस ओवर में लेकिन 15 रन भी दए. स्कॉट ने दो वाइड और एक नो बॉल डाली.

भारत को पहला झटका लगा और दूसरे ही ओवर में संजू सैमसन वापस लौट गए. स्कॉट की गेंद सैमसन के बल्ले के ऊपरी किनारे पर लगी और मिचेल सेंटनर ने आसान कैच लपका. वह पांच गेंदों में आठ रन बनाकर वापस लौटे. अपनी पारी में उन्होंने एक छक्का लगाया

भारत की पारी की शुरुआत हो चुकी है. के एल राहुल और संजू सैमसन क्रीज पर हैं वहीं न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी शुरुआत कर रहे हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*