भिलाई। हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ भिलाई के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले ड्राइवर की। जिसकी बीवी लोगों के घर काम करती है। हैरानी की बात तो यह है कि उसके घर किराने का सामान भी पड़ोस की दुकान से उधार आता है। जब इतनी बड़ी छापेमार कार्रवाई हुई तो लोग भी देखकर हैरान रह गए कि जिसके घर में किराने का सामान भी 1-1 किलो करके उधार लिया जाता है। उसके घर करोड़ों रुपए कहां से आ गए।
दरअसल ईडी ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जब हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में किराये के मकान में रहने वाले ड्राइवर के घर छापा मारा तो नोटों की गड्डियां देखकर पूरी टीम हैरान रह गई। ड्राइवर के घर में बिस्तर की पेटी से लेकर टॉयलेट में लगे कमोड तक में पैसा ही पैसा निकला। ऐसे में नोटों को गिनने के लिए मशीन बुलानी पड़ी। तब जाकर नोटों की गिनती हुई।
बताया जा रहा है कि ड्राइवर के घर से ईडी को 5 करोड़ से अधिक कैश मिला है। ये कैश 500 रुपए के नोटों और 2000 रुपए की नोटों की गड्डियों के रूप में था। इस मामले में ईडी जांच में जुट गई है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि ये पैसा चुनाव में खपाने के लिए लाया गया है। वहीं एक और बात निकलकर सामने आ रही है। जिसमें बताया जा रहा है कि वह ड्राइवर कोई सट्टा एप भी चलाता था।
Leave a Reply