स्टांप पेपर पर लिखी ‘आखिरी इच्छा’
वृंदावन। नगर के रमणरेती क्षेत्र स्थित भक्ति वेदांत अस्पताल में उपचार के दौरान एक विदेशी नागरिक की मौत हो गई। वो नीदरलैंड का रहने वाला था। एलआईयू ने नीदरलैंड दूतावास के माध्यम से परिजनों को सूचना दे दी है। नीदरलैंड निवासी जीनियस जैकबस वैंडेरडार (70) पिछले एक वर्ष से मेडिकल वीजा पर सेवाकुंज स्थित रूप सनातन गौड़ीय मठ में रहकर वृंदावनवास कर रहा था। वो किसी बीमारी से ग्रसित था। अधिक तबियत खराब होने पर 31 मई को अस्पताल में भर्ती हुआ था।
गुरुवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस और एलआईयू अस्पताल पहुंची। शव को अस्पताल में सुरक्षित रखवाया। पुलिस के मुताबिक जैकबस के पास से मिले एक दस रुपये के स्टांप पेपर पर लिखा कि उसकी मृत्यु होने पर पीएम न कराया जाए।
कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि विदेशी भक्त की मौत की जानकारी नीदरलैंड दूतावास एवं मृतक के परिजनों को दे दी गई है। माना जा रहा है कि गौड़ीयमठ के लोग ही इसका अंतिम संस्कार वृंदावन में यमुना तट पर करेंगे।
Leave a Reply