रेलवे टिकट पर छपी पीएम मोदी फोटो, रेलवे ने की कार्रवाई, चार सस्पेंड

नई दिल्ली। उत्तर रेलवे के बाराबंकी स्टेशन पर आरक्षित टिकट पर पीएम मोदी का फोटो छपी होने के मामले में रेलवे ने वाणिज्य निरीक्षक सहित चार रेलकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। रेलवे बोर्ड ने पुराने टिकट रोल का इस्तेमाल करने पर भी रोक लगा दी है। बाराबंकी आरक्षण केंद्र पर तैनात आरक्षण कर्मी चित्रा कुमारी ने 14 अप्रैल को सुबह 10.34 बजे एक यात्री का टिकट बनाया।
दरअसल लखनऊ से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बारांबकी शहर में एक शख्स ने रविवार को शहर के रेलवे स्टेशन पर एक टिकट खरीदा, जिस पर पीएम मोदी की तस्वीर और सरकारी योजना के विवरण मौजूद थे। टिकट के एक भाग पर प्रधानमंत्री आवास योजना का विवरण था तो दूसरे भाग पर पीएम मोदी की तस्वीर मौजूद थी।

13308 गंगा सतलज एक्सप्रेस में थर्ड एसी का बाराबंकी से वाराणसी के लिए जारी टिकट पुराने टिकट रोल पर बनाया गया था। टिकट पर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) सबके लिए आवास का विज्ञापन छपा था। टिकट के पीछे पीएम नरेंद्र मोदी का फोटो भी छपा था। इसको लेकर एक व्यक्ति ने ट्वीट कर दिया। मामला बाराबंकी जिला प्रशासन व चुनाव आयोग के संज्ञान में आते ही रेलवे हरकत में आ गया। डीआरएम सतीश कुमार ने मंडल वाणिज्य प्रबंधक से रिपोर्ट तलब करने के साथ ही वाणिज्य निरीक्षक तरुण शर्मा, रिजर्वेशन सुपरवाइजर सुरेश कुमार, आरक्षण क्लर्क चित्रा कुमारी और मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक ओंकारनाथ को सस्पेंड कर दिया।

चुनाव आयोग ने पूरे मामले पर जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की थी। इसके बाद डीएम ने एडीएम संदीप कुमार गुप्ता को इस मामले की जांच सौंपी। एडीएम की जांच में रिजर्वेशन सुपरवाइजर सुरेश कुमार, आरक्षण क्लर्क चित्रा कुमारी और मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक ओंकारनाथ प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए। रेलवे ने इन कर्मचारियों पर नजर रखने की जिम्मेदारी निभाने वाले सीएमआई को भी सस्पेंड कर दिया। आरक्षण क्लर्क चित्रा कुमारी व मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक ओंकारनाथ ने गलती से पुराना टिकट रोल लग जाने की बात कही थी। लेकिन रेलवे ने कोई रियायत देने के बजाए उन्हें सस्पेंड कर दिया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*